जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती नायक ने सुनी नागरिकों की समस्यायें
खण्डवा 7 जून, 2016 - नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम हर मंगलवार को विभिन्न कार्यालयों में आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने नागरिकों की समस्याएॅं सुनी तथा उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना सहित विभिन्न जिला अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में ग्राम भोजाखेड़ी निवासी रहमान, देषगांव निवासी सावित्री बाई एवं गोराबाई , इस्लामपुर निवासी कांताबाई व लीलाबाई, खिराला निवासी लक्ष्मीबाई एवं षिवरिया निवासी हरि ने इंदिरा आवास कुटीर निर्माण के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्रीमती नायक ने संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इन आवेदकों की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता अनुसार आवास हेतु मदद उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।
जनसुनवाई में संजय नगर खण्डवा निवासी बबलू , सुरज कुण्ड की निलीमा, टेमी निवासी गोपाल, मलगांव निवासी करीम, जसवाड़ी निवासी राजेष ने गरीब परिवारों की सूची में अपना नाम जुड़वाने एवं नीला राषन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्रीमती नायक ने एसडीएम को आवेदकों की पात्रता का परीक्षण कर उनकी वार्षिक आय के आधार पर उनके नाम गरीब परिवार की सूची में शामिल करने के निर्देष दिए। इसके अलावा मिर्जापुर भोडवा निवासी मुकेष ने कलेक्टर श्रीमती नायक को आवेदन देकर ग्राम पंचायत मिर्जापुर के पंचायत सचिव द्वारा सूचना के अधिकार के तहत आधी अधूरी जानकारी देने की षिकायत की, जिस पर उन्होंने जनपद छैगांवमाखन के सीईओ को आवष्यक जानकारी आवेदक को दिलाने के निर्देष दिए। सिविल लाईन खण्डवा निवासी सजनबाई ने जनसुनवाई में संषोधित भू अधिकार ऋण पुस्तिका के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्रीमती नायक ने एसडीएम हरसूद को संषोधित भू अधिकार ऋण पुस्तिका दिलाने के निर्देष दिए। ग्राम दियानतपुरा निवासी बाबू ने कपिल धारा कूप के अधूरे कार्य में पंचायत सचिव द्वारा मनमानी करने की षिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्रीमती नायक ने पुनासा जनपद के सीईओ को सचिव के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष दिए। खड़कपुरा निवासी मुस्तफा ने अपनी भूमि का बटवारा कराकर संषोधित भू अधिकार ऋण पुस्तिका के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्रीमती नायक ने तहसीलदार खण्डवा को कार्यवाही के निर्देष दिए। ग्राम बिहार निवासी प्रभाकर व हंतिया निवासी देवेन्द्र ने अपनी फसल क्षति का मुआवजा के लिए कलेक्टर श्रीमती नायक को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने संबंधित तहसीलदार को आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए।
No comments:
Post a Comment