AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 23 April 2016

गंदी बस्तियों में अपै्रल व मई माह में आयोजित होंगे महिला स्वास्थ्य शिविर

गंदी बस्तियों में  अपै्रल व मई माह में आयोजित होंगे महिला स्वास्थ्य शिविर

खण्डवा 23 अप्रैल, 2016 -  जिले में शासन के निर्देषानुसार  तक ग्राम स्तर व शहरी मलिन बस्तियों में महिला स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेगें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज.ेएस.अवास्या ने बताया कि इन षिविरों का आयोजन प्रारंभ हो चुका है, ये षिविर 31 मई तक जिले के विभिन्न ग्रामों में आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि इन षिविरों के आयोजन के पीछे  प्रदेष सरकार का मुख्य उद्देष्य है कि सभी आयु वर्ग की महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इन शिविरों के माध्यम से विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करना एवं स्वास्थ्य संबंधी सजगता लाना है । सभी गर्भवती महिलाओं की चिकित्सक व्दारा प्रसव पूर्व जांच, आवश्यक प्रयोगशाला जांचें, हाई रिस्क का चिन्हांकन एवं एनीमिक महिलाओं की पहचान कर उनके सुरक्षित प्रसव व उपचार की व्यवस्था की जायेगी। इस कार्यक्रम के तहत ग्राम स्तर, उपस्वास्थ्य केन्द्र प्राथिमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं विकास खण्ड स्तर पर स्वास्थ्य संस्था पर एनीमिया तथा अन्य आयुवर्ग की महिलाओं में उच्च रक्तचाप मधुमेह स्तन कैंसर, सर्वाईकल कैंसर, ओरल कैंसर तथा अन्य रोग बाझपन, स्त्रीरोग संबंधी समस्याओं की पहचान कर उनका समुचित उपचार की व्यवस्था की जावेगी। इसके साथ ही किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण जिसमें रक्त अल्पता की कमी की पहचान कर उनका उपचार किया जायेगा । ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले महिला स्वास्थ्य शिविरोें में स्केनिंग करने हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से प्रशिक्षण किया जावेगा ।  
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवास्या ने बताया कि जिले के पुनासा विकास खण्ड में 25 अप्रैल को ग्राम भगवानपुरा, बुरलाई, फिफरिया, देवलामाफी, खुटलाखुर्द व झिरन्या में, 26 अप्रैल को ग्राम जामनिया, खैगांव, नवलगांव, नदियाखेडी व पिपराडी माल, 27 अप्रैल को उटादी, भमोरी, बायफल, भवरला, छोटी बड़ी टाकली में, 28 अप्रैल को बोरखेड़ा, षिवाटानी, ढाबी हंतिया, रिछफल, गुर्जरखेड़ी व हंतिया, 29 अप्रैल को कोहदड़ जामकोठा, खदानभिलाई, इंधावड़ी, जूनापानी व झामलापानी व 30 अप्रैल को हाडिया, अमोदा, बंजारी, केलवा, सख्तापुर, व केलवा बुर्जुग में ये षिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी तरह विकास खण्ड किल्लौद के अंतर्गत 25 अप्रैल को जेतापुर, 26 अप्रैल को चाटाखाली़, 27 अप्रैल को किल्लौद, 28 अप्रैल को बलियाचोरा, 29 अप्रैल को खेड़ीपुरा में 30 अप्रैल को अम्बाखाल में ये षिविर आयोजित होंगे। विकास खण्ड पंधाना के तहत् 25 अप्रैल को उमरदा, पाडल्या, धावडिया, राजोरा, 26 अप्रैल को पाबई, गोनाखेड़ा व छनेरा, 27 अप्रैल को कुडिया, कालपाट, उदयपुर व कोहदड़, 28 अप्रैल को पंधाना, लछोरा, कालंका, कोहदड़, 29 अप्रैल को पंधाना, जगतपुरा, जामला, बिहार, 30 अप्रैल  को पंधाना, सराय, नानखेड़ा, टाकलीकला में षिविर आयोजित होंगे।

No comments:

Post a Comment