AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 22 April 2016

पैरालीगल वालेन्टियर्स की नियुक्ति हेतु आवेदन 5 मई तक जमा करायें

पैरालीगल वालेन्टियर्स की नियुक्ति हेतु आवेदन 5 मई तक जमा करायें

खण्डवा  21 अप्रैल, 2016 - जिले के जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में स्थापित किये जाने वाले लीगल एड क्लिनिक तथा पुलिस थानों में समाज के कमजोर, पिछड़े एवं पीडि़त व्यक्तियों को विधिक सहायता एवं कानूनी सलाह तथा सलाह देने तथा गुमषुदा बच्चों की मदद करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा द्वारा पैरालीगल वालेंटियर्स का एक वर्ष के लिए चयन किया जायेगा। प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीष श्री राजेन्द्र कुमार सिंह गौतम ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन 5 मई तक स्वयं उपस्थित होकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में सायं 5 बजे तक जमा करा सकते है। प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री गौतम ने बताया कि यह चयन एक वर्ष की अवधि के लिए किया जायेगा। पैरालीगल वालेंटियर्स का कार्य पूर्णतः सेवा का कार्य है, इस कार्य के लिए उन्हें कोई मजदूरी या वेतन नही दिया जायेगा। बल्कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देष अनुसार समय समय पर उन्हें मानदेय का भुगतान किया जायेगा। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12 कक्षा उत्तीर्ण होना आवष्यक है। इस चयन के लिए षिक्षक या रिटार्यड षिक्षक , सेवानिवृत्त शासकीय सेवक या वरिष्ठ नागरिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सक, विधि कक्षाओं के विद्यार्थी , महिला समूहों एवं स्वसहायता समूहों के सदस्य आवेदन कर सकते है। आवेदक को अपने आवेदन में जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, आदि की जानकारी देना होगी।

No comments:

Post a Comment