AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 5 April 2016

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री तोमर ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री तोमर ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

खण्डवा 5 अप्रैल, 2016 - नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम हर मंगलवार को विभिन्न कार्यालयों में आयोजित किया जाता है। इसीक्रम में आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में जिला पंचायत के सीईओ श्री अमित तोमर ने नागरिकों की समस्याएॅं सुनी तथा उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंगला भालेराव व एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा सहित विभिन्न जिला अधिकारी भी मौजूद थे। आज आयोजित जनसुनवाई में दोंगलिया पुनासा निवासी शौभाराम ने अपने मकान एवं भूमि का शेष मुआवजा दिलाने की मांग की, जिस पर अपर कलेक्टर श्री तोमर ने एसडीएम पुनासा को आगामी 1 सप्ताह में प्रकरण का निराकरण करने के निर्देष दिये। 
जनसुनवाई में दुधवास पुनासा निवासी मीरा बाई व मंषाराम तथा मलगांव निवासी दुर्गाबाई, राधाबाई एवं दुर्गाराम, सुरगांव जोषी निवासी श्यामबाई, कोसरबाई , मोतनबाई, रूखमणी बाई एवं कालीबाई ने इन्दिरा आवास योजना के तहत कुटीर दिलाने की मांग की, जिस पर अपर कलेक्टर श्री तोमर ने संबंधित जनपद पंचायतों के सीईओ को प्रतिक्षा सूची अनुसार कुटीर आवंटन प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देष दिये। अर्जून पिता श्याम लाल निवासी मूंदी तथा तेजसिंह निवासी बिजापुर, रानी बाई निवासी केनुद, हिरापुर निवासी कैलाष ने बी.पी.एल. राषन कार्ड के लिए आवेदन दिया, जिस पर अपर कलेक्टर श्री तोमर ने तहसीलदार पुनासा को संबंधित के पात्रता का परीक्षण कर पात्रता अनुसार राषन कार्ड दिलाने के निर्देष दिये।  ग्राम टाकली मोरी निवासी तुलसीराम तथा खारीमाल निवासी शौभाराम ने फसल आने की राहत राषि न मिलने की षिकायत अपर कलेक्टर श्री तोमर से की, जिस पर उन्होंने संबंधित तहसीलदार को प्रकरण का परीक्षण कर राहत दिलाने के निर्देष दिये। सिद्दीपुरम कॉलोनी निवासी सुजीत ने कालोनाईजर द्वारा नाली निर्माण न कराने की षिकायत की, जिस पर अपर कलेक्टर श्री तोमर ने नगर निगम आयुक्त को कॉलोनी में नाली निर्माण कराने के निर्देष दिये। 

No comments:

Post a Comment