AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 11 April 2016

‘ग्रामोदय से भारत उदय‘ अभियान के लिए सभी आवष्यक तैयारियां करें

‘ग्रामोदय से भारत उदय‘ अभियान के लिए सभी आवष्यक तैयारियां करें
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक में दिये अधिकारियों को निर्देष




खण्डवा 11 अप्रैल, 2016 - डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल से प्रदेष में ष्ग्रामोदय से भारत उदयश्श् अभियान प्रारंभ हो रहा है। इस अभियान के लिए सभी आवष्यक तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करें। अभियान के दौरान जिले का भ्रमण अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस.आर.मोहंती एवं भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह करेंगे एवं अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। यह निर्देष कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना के अलावा सभी एसडीएम, तहसीलदार व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सभी विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
            बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक सौहार्द और समरसता बढ़ाने, पंचायत राज प्रणाली को मजबूत बनाने, ग्राम विकास और किसान-कल्याण तथा ग्राम पंचायत विकास योजनाओं में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। डॉ. अम्बेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल से आरंभ हो रहे इस कार्यक्रम के समस्त घटक का ग्राम स्तर तक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए सघन प्रशिक्षण तथा सतत मॉनीटरिंग की व्यवस्था की जा रही है।  राज्य स्तरीय इस अभियान की शुरूआत डॉ. अम्बेडकर की 125 वीं जयंती 14 अप्रैल को होगा। राज्य-स्तरीय कार्यक्रम महू में किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला तथा ग्राम स्तर पर भी स्मृति सभाएँ एवं संगोष्ठी सभाएँ की जायेगी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 15 अप्रैल से 21 मई के बीच तीन दिवसीय ग्राम संसदों का आयोजन हर पंचायत स्तर पर किया जायेगा। जिसमें पहले दिन ग्राम पंचायत की विकास योजना पर चर्चा की जायेगी, दूसरे दिन हितग्राही मूलक योजनाओं का समग्र डाटा बेस से मिलान कर आधार नम्बर की सिडिंग का कार्य किया जायेगा तथा छूटे हुए हितग्राहियो के नाम जोड़ने की कार्यवाही होगी एवं तीसरे दिन ग्राम कृषि सभा आयोजित होगी जिसमें कृषि उद्यानिकी , वानिकी पषुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग की गतिविधियों के बारे में ग्रामीणों को बताया जायेगा। 
         कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बताया कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के दौरान आगामी 1 से 31 मई के बीच राज्य स्तर पर महिला स्वसहायता समूह सम्मेलन एवं युवा उद्यमी सम्मेलन आयोजित होंगे। अभियान के दौरान महिला स्वास्थ्य षिविरों तथा निःषक्तजनों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं कृत्रिम अंग वितरण के लिए खण्ड एवं जिला स्तर पर षिविर आयोजित होंगे। ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार का कार्य भी किया जायेगा। इस दौरान गांव के विकास की वार्षिक एवं पंचवर्षीय योजना तैयार की जायेगी। अभियान के दौरान नरेगा योजना के तहत गरीबों के खेतों में खेत तालाब के निर्माण के प्रस्ताव तैयार किये जायेंगे। इस अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी सम्पत्तियों का भौतिक सत्यापन भी किया जायेगा। राजस्व विभाग द्वारा पात्र हितग्राहियों को भूखण्ड धारक प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे। नामांतरण बटवारे व सीमांतरण के लिए विषेष षिविर भी इस दौरान आयोजित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत पात्र परिवारों का सत्यापन भी अभियान के दौरान किया जायेगा। साथ ही स्कूल चलें अभियान संबंधी गतिविधियां भी इस अभियान के दौरान संचालित होगी, जिसके तहत कक्षा 8वीं पास करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 9 में प्रवेष दिलाने तथा 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों का स्कूलों में प्रवेष सुनिष्चित किया जायेगा। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक में अधिकारियों से इन सभी कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने तथा किये गए कार्य का डोक्यूमेंटेषन भी कराने के निर्देष दिए। उन्होंने निर्देष दिये कि ष्ग्रामोदय से भारत उदयश्श् अभियान में जलाभिषेक अभियान के कार्य भी संपादित किए जाएं। ग्रामीण जल-संरचनाओं की मरम्मत एवं रख-रखाव के कार्य भी हाथ में लिए जाएं। 

No comments:

Post a Comment