AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 11 April 2016

‘‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान‘‘ में जनप्रतिनिधि भी करें भागीदारी

‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान‘ में जनप्रतिनिधि भी सक्रिय भागीदारी करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो क्रान्फ्रेसिंग में विधायकों से की चर्चा



खण्डवा 11 अप्रैल, 2016 - आगामी 14 अप्रैल से डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेष में ष्ग्रामोदय से भारत उदयश्श् अभियान प्रारंभ हो रहा है। इस अभियान में सभी जनप्रतिनिधि सक्रिय भागीदारी करें तथा प्रयास किया जाये कि अभियान की गतिविधियों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये ताकि आमजन भी अभियान से जुड़ सके। यह अपील मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने वीडियो क्रान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेष के सभी विधायकों, सांसदो एवं पंचायत पदाधिकारियों से की। खण्डवा कलेक्ट्रेट के एनआईसी वीसी रूम में आयोजित कान्फ्रेसिंग के दौरान विधायक खण्डवा श्री देवेन्द्र वर्मा, विधायक मांधाता श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, विधायक पंधाना श्रीमती योगिता बोरकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई, कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल व अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना के साथ साथ जनपद पंचायतों के अध्यक्ष भी मौजूद थे। इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती अल्का उपाध्याय ने ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के संबंध में विस्तृत प्रजेन्टेषन प्रस्तुत किया। इस दौरान कृषि विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. राजेष राजोरा ने कृषि ग्राम सभाओं के संबंध में जानकारी दी। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी अधिकारियों से कहा कि इस अभियान से संबंधित ध्वज सभी ग्राम पंचायतों में 15 अप्रैल को फहराया जाये। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्र का अधिक से अधिक भ्रमण करें। उन्हांेने कहा कि यह सुनिष्चित करने का प्रयास किया जायेगा कि इस अभियान के अंत में हर पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने लगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी में निर्देष दिये कि अभियान के दौरान आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं की वीडियोग्राफी अवष्यक कराई जाये। उन्होंने फसल बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का अधिक से अधिक प्रचार करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने अप्रैल माह के दौरान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए हर जिले में जिला योजना समिति की बैठक करने के निर्देष भी सभी कलेक्टर्स व प्रभारी मंत्रियों को दिये।  

No comments:

Post a Comment