AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 17 April 2016

ग्राम पंचायतों के अग्रिम आहरण की राशि में बढ़ोत्तरी

ग्राम पंचायतों के अग्रिम आहरण की राशि में बढ़ोत्तरी

 खण्डवा 17 अप्रैल, 2016 - ग्राम पंचायतों की अग्रिम आहरण की राशि में बढ़ोत्तरी का आदेश पंचायत एवं ग्रामीण विभाग ने जारी किया है। ग्राम पंचायत अब एक वित्त वर्ष में एक लाख और एक बार में अधिकतम 10 हजार रुपये का अग्रिम आहरण कर सकेंगी। 
यह आदेश एक अप्रैल, 2016 से लागू हो गया है। ग्राम पंचायतें अपनी निधि में से स्वयं की आय से प्राप्त होने वाली तथा पंच परमेश्वर योजना तथा 14वां वित्त आयोग एवं अन्य मदों से प्राप्त होने वाली राशि में से एक बार में अधिकतम 10 हजार रुपये का अग्रिम आहरण पंचायत दर्पण पोर्टल से ई-भुगतान आदेश जनरेट कर प्राप्त कर सकेंगी। इस अग्रिम राशि से आकस्मिक प्रकृति के ही भुगतान किये जा सकेंगे।
इसके पहले ग्राम पंचायतें एक वित्तीय वर्ष में 14वें वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली कुल राशि का 5 प्रतिशत पंचायत दर्पण, पोर्टल से ई-भुगतान आदेश जारी कर अधिकतम राशि 5 हजार रुपये का ही आहरण कर सकती थीं।

No comments:

Post a Comment