AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 April 2016

सर्वोत्तम कृषक पुरूस्कार के लिए आवेदन 15 जुलाई तक

सर्वोत्तम कृषक पुरूस्कार के लिए आवेदन 15 जुलाई तक

खण्डवा 26 अप्रैल, 2016 - कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा के अंतर्गत सर्वोत्तम किसान का चयन कर उसे गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरूस्कृत किया जायेगा। यह पुरूस्कार जिले के ऐसे किसानों को दिया जाना है, जिन्होंने कृषि , उद्यानिकी, पषुपालन, मत्स्य पालन, व उन्नत कृषि यंत्रों के प्रयोग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। परियोजना आत्मा श्री आनंद सिंह सोलंकी ने बताया है कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। यह आवेदन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में या आत्मा परियोजना के ब्लाक टेक्नोलोजी मैंनेजर के कार्यालय मंे जमा किए जा सकते हैं। आवेदन के साथ किसानों को अपना फोटो, मोबाईल नम्बर व बैंक एकाउन्ट नम्बर देना अनिवार्य है। किसानों को आवेदन अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सत्यापित कराकर जमा कराना होगा। विकासखण्ड स्तर पर चयनित विजेता कृषक को 10 हजार रूपये अथवा कृषक समूह को 20 हजार रूपये का पुरूस्कार दिया जायेगा। जिला स्तर पर चयनित विजेता किसान को 25 हजार रूपये का पुरूस्कार दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment