AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 6 April 2016

मुख्यमंत्री श्री चौहान को ओंकारेष्वर में दी गई भावभीनी विदाई

मुख्यमंत्री श्री चौहान को ओंकारेष्वर में दी गई भावभीनी विदाई




खण्डवा 6 अप्रैल, 2016 - प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान अपने दो दिवसीय प्रवास के बाद बुधवार सुबह ओंकारेष्वर हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा इंदौर के लिए रवाना हुए।  हेलीपेड पर उन्हें उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर विधायक मांधाता श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेष के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस.आर.मोहंती, संभागायुक्त श्री संजय दुबे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक श्री विपिन माहेष्वरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री जी.जी.पाण्डे, कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर, अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एनएचडीसी के विश्रामगृह में रात्रि विश्राम कर सुबह जनप्रतिनिधियों व जैन समाज के प्रतिनिधियों एवं साधु संतो से भेंट की। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इससे पूर्व मंगलवार रात को सिंहस्थ आयोजन को ध्यान में रखते हुये लगभग सवा करोड़ रूपये लागत से निर्मित एक्वाडक रोड का लोकार्पण किया। उन्होंने जल संसाधन विभाग द्वारा 3.79 करोड रूपये लागत से ब्राम्हण घाट पर नवीन घाट निर्माण स्थल का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुये 2.04 करोड़ रूपये लागत से नर्मदा किनारे नागर घाट पर नये घाट का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही 1.93 करोड़ रूपये लागत से पिछला घाट तथा 2.65 करोड़ रूपये लागत से संगमघाट का निर्माण भी ओंकारेष्वर में किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंगलवार को अपने भ्रमण के दौरान जल संसाधन विभाग द्वारा अभय घाट से नवीन घाट से जोड़ने के लिए 10 लाख रूपये लागत से निर्मित पहॅुंच मार्ग का भी अवलोकन किया।  कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने इस दौरान उन्हें बताया कि ओंकारेष्वर के आसपास कुल 17 अस्थाई केम्प विकसित किये जा रहे है, जिनमें पेयजल, शौचालय, व शेड की व्यवस्था की गई है। इन सभी स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि लगभग 76 लाख रूपये लागत से मोरटक्का से ओंकारेष्वर के बीच स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुलिस नियंत्रण कक्ष के लोकार्पण के बाद वहां की व्यवस्थाओं व उपलब्ध सुविधाआंे का जायजा भी लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिकरवार ने इस दौरान उन्हें बताया कि ओंकारेष्वर में 58 नये स्थानों पर सीसीटीवी केमरे स्थापित किये गये है। इससे पूर्व पहले से 50 स्थानों पर सीसीटीवी केमरे लगे हुये थे। इस तरह पुलिस कन्ट्रोल रूम से शहर के कुल 108 स्थानों पर लगें केमरों के माध्यम से छोटी बड़ी घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी।

No comments:

Post a Comment