AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 April 2016

मई माह में भी आयोजित होंगे महिला स्वास्थ्य शिविर

मई माह में भी आयोजित होंगे महिला स्वास्थ्य शिविर 

खण्डवा 29 अप्रैल, 2016 - ग्रामीण व शहरी मलिन बस्तियों में महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। ये षिविर अप्रैल माह के साथ साथ मई माह में भी आयोजित किए जायेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या ने बताया कि षिविरों के आयेाजन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। ये षिविर सभी आयु वर्ग की महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन षिविरों में सभी गर्भवती महिलाओं की चिकित्सक व्दारा प्रसव पूर्व जांच, आवश्यक प्रयोगशाला जांचें, हाई रिस्क का चिन्हांकन एवं एनीमिक महिलाओं का आवश्यकतानुसार प्रबंधन किया जा रहा  है । इस शिविरों में महिलाओं में एनीमिया तथा अन्य आयुवर्ग की महिलाओं में उच्च रक्तचाप मधुमेह स्तन कैंसर, सवाईकल कैंसर, ओरल कैंसर तथा अन्य रोग बाझपन, स्त्रीरोग संबंधी समस्याओं की पहचान कर उनका समुचित उपचार की व्यवस्था की जावेगी। 
     निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के विकास खण्ड पुनासा अंतर्गत दिनांक 2 मई को चांदेल, उदयपुर, भागलीखेड़ा, बोरदर, धमनगाांव, फिफरी रैयत्, 3 मई को पालसूद रैयत्, पीपलकोठा, गांडखेड़ा, पामाखेड़ी, डांग, सैजा, 4 मई को नर्मदानगर, रिची, बेड़ानी, अंधारवाड़ी, नन्धाना, सिरकिया, 5 मई को पिपलानी, सरलिया, दामखेड़ा खुर्द, भातखेड़ा, टिटवास, नरलाय, 6 मई को पुनासा, रेहकलिया, सुलगांव, घेसली, लोंधी, 7 मई को अंजनियाकला खुर्द, अंजनिया कला, अंजनिया पुनर्वास, मथेला, निमाड़खेड़ी, बिलाया, 10 मई को पुरनी, बिजोरा, गुंजली, नेतनगांव, पंथिया, में ये महिला जागृति षिविर आयोजित होंगे। इसी तरह विकास खण्ड किल्लौद अंतर्गत दिनांक 2 मई को कुक्सी, 3 मई को मालूद, 4 मई को सेमरूड़, मई 5 को लछोरा, 6 मई को हरीपुरा, 7 मई को बड़गांव, 10 मई को मीनावा में ये महिला जागृति षिविर आयोजित होंगे। विकास खण्ड पंधाना के तहत्  दिनंाक 2 मई को सिलटीया, सराय-2, आरूछ-1, सारोला-1, 3 मई को पंधाना 1, भीलखेड़ी, आरूद-2, अर्दला, 4 मई को पंधाना 2, भीलखेड़ी-2, आरूद-2, बगमार-1, 5 मई को बलखड़, कुम्ठा,आरूद-4, टेमी, 6 मई को रोशनार, डेहरिया, जलकुआं, जामलीकलां, 7 मई को खोदरी, रामपुरी, सुतारखेड़ा, सेगवाल खड़की, 10 मई को रूस्तमपुर-1, लछोरा, पुरनपुरा माल, हांडिया में ये महिला जागृति षिविर आयोजित होंगे। । 
      विकास खण्ड खण्डवा के ग्रामीण क्षेत्र में आगामी 2 मई को पिपल्या-बलियापुर, सतवाड़ा, डुडवाड़ा,-भकराड़ा, जिनवानिया, मुन्दवाड़ा, माथनी-बलदुआ डोंगरी, 3 मई को भैसावा, सिवना, गोकुलगांव-भुरीघाटी, लोहारी, बेनपुरा, 4 मई को खेड़ीकित्ता, 5 मई को पंजारिया, गिट्टीखदान-गोहलारी, 6 मई को रामपुरा, पीपल्याफूल, 7 मई को बोरगांव खुर्द, डोरानी-खुटपल, 10 मई को नहाल्दा, ललवाड़ा, में ये महिला जागृति षिविर आयोजित होंगे। विकास खण्ड खालवा के तहत् दिनांक 2 मई को इटवा, धावड़ी, खेड़ी, कोटारिया रैयत्, खोकरिया, 3 मई को झिरपा, मामाडोह, रजुर, हीरापुर, खालवा, 4 मई को सोनपुरा, डाभिया, मछोंढी, मीरपुर-जुनापानी, आशापुर, 5 मई को टिगरिया, मेंडापानी-दगड़कोट, मदनी, पुनर्वास, पडि़या-नीमखेड़ा, 6 मई को लखनपुर रोड़, झिरन्या, भगावा, दगड़कोट जोगीबेड़ा, 7 मई को लखनपुर बंदी, पटाजन, सालयाखेड़ा, मैदारानी, नीमखेड़ा, 10 मई को बंदी रैयत्, पटल्दा, अहमदनगर, जामली गुर्जर, में ये महिला जागृति षिविर आयोजित होंगे। विकास खण्ड हरसूद के तहत् 2 मई को बैडि़याखाल, सुरवदिया, सेक्टर 9 हरसूद, 3 मई को सडि़यापानी, बरूड़, सेक्टर 2 हरसूद, 4 मई को बोथियाखुर्द, उण्डेल, फोकटपुरा, 5 मई को चिखाली, सेल्दा-मोरूद, 6 मई को भवानिया, पालानीमाल, 7 मई को सोनपुरा-बिलौद, नवलपुरा, 10 मई को बोथियाकलां, जोरनिया मेंये महिला जागृति षिविर आयोजित होंगे। विकास खण्ड छैगांवमाखन में 2 मई को करोली-बडि़याग्यासुर, तोरनी-नावली, 3 मई को सिरसौद-बंजारी, देशगांव, 4 मई को रेहमापुर-हैदरपुर, मगरिया-पलासी, 5 मई को सुल्याखेड़ी-कालजयाखेड़ी, सिर्रा, 6 मई को भेजाखेड़ी, भीगावा-दोमाड़ा, 7 मई को भैरूखेड़ा, छैगांवमाखन, 9 मई को आवल्या-खारवां, देवलामाफी, 10 मई को बिलनखेड़ा धनगांव में ये षिविर आयोजित किये जायेगे । 

No comments:

Post a Comment