AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 23 April 2016

ग्राम सभा में ग्रामीणो की भागीदारी बढ़ाने हेतु घर घर जाकर दिए जा रहे है पीले चावल

ग्राम सभा में ग्रामीणो की भागीदारी बढ़ाने हेतु घर घर जाकर दिए जा रहे है पीले चावल


खण्डवा 22 अप्रैल, 2016 - ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतो में आयोजित हो रही ग्राम संसदों को सार्थक व सफल बनाने के लिये ग्रामीणो की पूर्ण सहभागिता सुनिष्चित करने हेतु विभिन्न प्रचार माध्यमो से ग्रामीणो तक ग्राम संसद की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। समस्त ग्राम पंचायत भवनो में रंगाई-पुताई कराकर ग्राम उदय से भारत उदय का संदेष प्रसाारित किया जा रहा है। 
प्रत्येक गांव में कोटवारो से मुनादी करवाई जा रही है, प्रभात फेरी व रैली निकलवाई जा रही है जिससे की अधिक से अधिक संख्या मे 3 दिवसीय ग्राम संसदो मे ग्रामीणजन उपस्थित होकर उनके गांव की विकास योजना के निर्माण में सहभागी बन सके व शासन की योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर सके। आदिवासी बाहुल्य खालवा जनपद अंतर्गत आदिवासी परिवारो के घरो मे पीले चावल देकर उन्हें ग्राम संसदों में अनिवार्यतः उपस्थित होने का न्योता दिया जा रहा है। साथ ही आदिवासी कोरकू नृत्य के माध्यम से भी नृत्यदल ग्राम संसद की महत्ता ग्रामीणों को बता रहे है।  खालवा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौरभ सिंह राठौर ने बताया कि 21 मार्च तक खालवा जनपद अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतो रोषनी, बागड़ा, झिरपा, झींजरी, मेहलु, खातेगांव, गोलखेडा, सेमल्या, लखनपुरबंदी, नागौतार, आवल्या नागौतार, सैंधमाल, झारीखेढा, रायपुर,ठाकना, सुन्दरदेव, गोगईपुर, धामा, चाकरा, गुलईमाल और दिदम्दा में 3 दिवसीय ग्राम संसद सम्पन्न हो चुकी है इन सभी ग्राम संसदो में ग्रामीणो द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई है। अन्य जनपदो में भी विभिन्न प्रचार माध्यमो से व दीवार लेखन के माध्यम से ग्राम संसद व ग्राम उदय से भारत उदय की जानकारी जन-जन तक पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment