AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 14 April 2016

वाणिज्य कर आयुक्त श्री सिंह ने ग्राम पंचायत रोषनी व अवल्या रोषनी की ग्राम सभाओं में की गई सहभागीता

वाणिज्य कर आयुक्त श्री सिंह ने ग्राम पंचायत रोषनी व अवल्या रोषनी की ग्राम सभाओं में की गई सहभागीता

खण्डवा 14 अप्रैल, 2016 - खालवा जनपद की ग्राम पंचायत रोषनी में आयुक्त वाणिज्य कर विभाग श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा 14 अप्रैल को आयोजित ग्राम सभा में सहभागीता की गई। सचिव से ग्राम पंचायत के आय व्यय की जानकारी ली गई। पंचायत का रिकार्ड देखा गया। ग्रामीणों से उन निर्माण कार्यो की जानकारी पूछी गई जिनका वाचन किया गया था। विकलांग मीना, मंषु को ट्राईसिकल भेट की तथा भैयालाल मोघल को हाथ की छड़ी भेट की गई। ग्रामीण अनोखीलाल द्वारा बीपीएल कार्ड की मांग की गई,  ग्रामीणों से उसकी पात्रता की जानकारी लेकर तत्काल बीपीएल राषन कार्ड बनाकर दिया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत में महू मंे आयोजित प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी ग्रामीणों को टीवी पर दिखाया गया। एसडीएम को ग्राम पंचायत में शीघ्र स्वास्थ्य षिविर आयोजित करने, अस्पताल की विद्युत व्यवस्था सुचारू करने , एवं अस्पताल में डॉक्टर की स्थाई पद स्थापना करने के निर्देष दिये गये। ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों द्वारा पेंषन , नामांतरण , राषन कार्ड, की मांग की गई। अधिकांष ग्रामीणों द्वारा उनकी घर में शौचालय निर्माण की मांग की गई। आयुक्त श्री सिंह द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया कि ग्रामीणों में शौचालय के प्रति जागरूकता आ रही है। इसके पष्चात ग्राम पंचायत आवल्या रोषनी में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया गया। जिसमंे विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा उनके विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को विस्तार से दी गई। सीईओ जनपद सौरभ सिंह राठौर, एसडीएम सुरेष चंद वर्मा, तहसीलदार सखाराम यादव, परियोजना प्रषासक आदिवासी विकास श्री जैन व अन्य विभागों के अधिकारी व मैदानी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।  

No comments:

Post a Comment