AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 6 April 2016

सिंहस्थ 2016 के लिए ओंकारेष्वर में कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात

सिंहस्थ 2016 के लिए ओंकारेष्वर में कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात

खण्डवा 6 अप्रैल, 2016 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. एम.के.अग्रवाल ने सिंहस्थ 2016 के दौरान ओंकारेष्वर में कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये लगभग 1 दर्जन कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की तैनाती के आदेष जारी किये है। सभी दण्डाधिकारियों को 15 अप्रैल से 30 मई की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है। सिंहस्थ के दौरान कानून व्यवस्था का सम्पूर्ण दायित्व अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना को सौंपा गया है। जारी आदेष के अनुसार एसडीएम पुनासा सुश्री जानकी यादव को ओंकारेष्वर के सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए दायित्व सौंपा गया है, इनके सहायक के रूप में तहसीलदार श्री एस.एल.ठाकुर तैनात रहेंगे। नर्मदा पुल मोरटक्का , खेड़ीघाट तथा केम्प क्रमांक 1 से 5 के बीच कानून व्यवस्था के लिए एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा को तैनात किया गया है। इनका केम्प कार्यालय मोरटक्का तिराहे पर रहेगा।  
इसी तरह केम्प क्रमांक 6 से 12 एवं 17 से 18 में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल को तैनात किया गया है। इनका केम्प कार्यालय केम्प क्रमांक 6 पर रहेगा। इनके सहायक के रूप में तहसीलदार श्री विजय प्रकाष सक्सेना एवं राजस्व निरीक्षक व पटवारी भी तैनात किये गये। केम्प क्रमांक 13 से 16 तक तथा पार्किंग 1 से नवीन घाट मार्ग फोरेस्ट तिराहा पुराना बस स्टेण्ड क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए  पंधाना एसडीएम श्री अनील डामोर को तैनात किया गया है। इनका केम्प कार्यालय आंेकारेष्वर तिराहे पर स्थित आदिम जाति कन्या छात्रावास में रहेगा। इनके सहायक के रूप में नायब तहसीलदार श्रीमती माला अहिरवार को तैनात किया गया। इसके अलावा पुराना पुल , जे.पी. चौक से बाई और नवीन घाट , अभय घाट, नागर घाट, पिछला घाट , पॉटून ब्रिज क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए तहसीलदार श्री एस.आर.यादव को तैनात किया गया है। इनका केम्प कार्यालय नागर घाट पर रहेगा।  इनके सहायक के रूप में सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री एस.एस.कछावे को तैनात किया गया। 
इसी तरह पुराना बस स्टेण्ड से जे.पी. चौक एवं बाजार के सम्पूर्ण क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री फूलदार जाधव को तैनात किया गया है। इनका केम्प कार्यालय जेपी चौक पर रहेगा। इनके सहायक के रूप में तहसीलदार श्री अभिषेक शर्मा को तैनात किया गया है। जेपी चौक से दाई और केवलराम घाट, गोमूख घाट, ब्रम्हपुरी घाट, झुलापुल, पुराना पुल, कुबेर भण्डारी गजानन आश्रम क्षेत्र मंे कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए एसडीएम हरसूद श्री सुरेष चन्द्र वर्मा को तैनात किया गया है। इनका केम्प कार्यालय झूला पुल के पास रहेगा। इनके सहायक के रूप में सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री पवन वास्केल को तैनात किया गया है।
पुराना पुल , ओंकारघाट , बड चौक, कोटी तीर्थ घाट, चक्र तीर्थघाट, बिछरियां घाट , भैरव घाट , पाटून ब्रिज क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषा सिंह को तैनात किया गया है। इनका केम्प कार्यालय बड चौक में रहेगा। इनके सहायक के रूप में नायब तहसीलदार सुश्री वंदना चौहान को तैनात किया गया है। संगम घाट, आनंदमयी आश्रम घाट, व सम्पूर्ण परिक्रमा पथ के लिए एनएचडीसी के भू अर्जन अधिकारी श्री जी.पी.अग्रवाल को तैनात किया गया है। इनका केम्प कार्यालय गौरी सोमनाथ मंदिर क्षेत्र में रहेगा। इनके सहायक के रूप में सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री एस.एन. मालवीय व अन्य अधिकारी कर्मचारी  तैनात किये गये है। ज्योतिर्लिंग मंदिर ओंकारेष्वर की सम्पूर्ण व्यवस्था का दायित्व डिप्टी कलेक्टर श्री अरविंद चौहान को सौंपा गया है। इनके सहायक के रूप में सहायक संचालक कृषि श्री सुभाष सोलंकी, श्री जयपाल पटेल, एवं सहायक खनिज अधिकारी श्री महेन्द्र पटेल को तैनात किया गया है। ममलेष्वर मंदिर क्षेत्र में कानून व्यवस्था का दायित्व तहसीलदार श्री चरणजीत सिंह हुड़ा को सौंपा गया है। इनके सहायक के रूप में नायब तहसीलदार हरसूद श्री मानसिंह राजपूत को तैनात किया गया है। रिजर्व दल में कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास निगम श्री आरके झा , श्री जी.एल. धनोरे, श्री एस.एल. पुनवारे, एसडीओ नर्मदाघाटी श्री लव गोड़ को शामिल किया गया है। 

No comments:

Post a Comment