AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 8 April 2016

हरसूद क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे - खाद्य मंत्री श्री शाह

हरसूद क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे
- खाद्य मंत्री श्री शाह
लगभग 58 करोड़ रू. लागत के हरसूद से बीड़ रोड का हुआ षिलान्यास




खण्डवा 8 अप्रैल, 2016 - प्रदेष सरकार आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। हरसूद विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बहूल इलाकों में विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इसीक्रम में लगभग 58 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाले 33 किलोमीटर लम्बे सड़क मार्ग की सौगात आज हरसूद क्षेत्र को मिली है। भविष्य में भी हरसूद व खालवा क्षेत्र में इसी तरह के विकास कार्यो को स्वीकृति दी जायेगी। यह बात प्रदेष के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर श्री विजय शाह ने आज हरसूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चारखेड़ा में सिंगाजी व्हाया बीड़ -छनेरा सड़क मार्ग के षिलान्यास अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुये कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैतूल क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योति धु्रर्वे ने की। कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में मांधात विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। खाद्य मंत्री श्री शाह ने इस अवसर पर लगभग 60 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाले बांगरदा से रोषनी होते हुए अम्बाहेड़ा सीसी रोड़ के निर्माण की घोषणा की। 
बैतूल सांसद श्रीमती ध्रुर्वे ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेष सरकार ने हाल ही में हनुवंतिया को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ किया है, जो सराहनीय है। उन्होंने इस अवसर पर चारखेड़ा व आसपास के ग्रामीणों को आज मिली सड़क निर्माण की सौगात के लिए बधाई दी और कहा कि सड़क के बन जाने से हरसूद के आसपास के क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों का हनुवंतिया एवं इंदौर तथा ओंकारेष्वर जाना बहुत आसान हो जायेगा। मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर ने इस अवसर पर संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेष सरकार ने किसानों को संकट की घड़ी में बड़ी राहत देकर काफी मदद की है। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में किसानों को फसल बीमा की राषि भी मिल जायेगी, जिससे उनकी फसल के नुकसान की हदतक भरपाई जो जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार किसानों को बिना ब्याज के कृषि ऋण दे रही है। उन्होंने किसानों से अपनी फसल का बीमा कराने की अपील भी की। 

No comments:

Post a Comment