AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 12 April 2016

जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सुनी नागरिकों की समस्यायें

जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सुनी नागरिकों की समस्यायें



खण्डवा 12 अप्रैल, 2016 - नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम हर मंगलवार को विभिन्न कार्यालयों में आयोजित किया जाता है। इसीक्रम में आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ एम.के.अग्रवाल ने नागरिकों की समस्याएॅं सुनी तथा उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंगला भालेराव , अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, सहित विभिन्न जिला अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में दुधवास पुनासा निवासी मांगीलाल ने अपने पुत्रों द्वारा देखरेख न करने की षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की, जिस पर उन्होंने एसडीएम पुनासा को भरण पोषण अधिनियम के तहत राहत दिलाने तथा पुत्रों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष दिये। 
जनसुनवाई में रामनगर निवासी विषाल दषोरे ने नीला राषन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने एसडीएम खण्डवा को आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर पात्रतानुसार राषन कार्ड बनवाने के निर्देष दिये। बड़ीयातुला निवासी शेख हमीद ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देकर अपने स्वामित्व की भूमि का सीमांकन कराने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने तहसीलदार खण्डवा को आवेदक की भूमि का सीमांकन कराने के निर्देष दिये। पंधाना तहसील के ग्राम रोषनहार निवासी देवेन्द्र सिंह ने जनसुनवाई में अपने गांव में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगवाने की मांग की , जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जिला आबकारी अधिकारी को अवैध शराब की बिक्री रोकने हेतु सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिए। हरसूद तहसील के ग्राम चिकली निवासी पूनम सिंह ने अपनी पुत्री का अपहरण करने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा अबतक कोई कार्यवाही न किये जाने की षिकायत की, जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन भेजकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देष दिए। ग्राम माण्डला निवासी सलीम ने अपनी फसल नुकसानी के लिए राहत दिए जाने पर पटवारी द्वारा रिष्वत मांगे जाने की षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की, जिस पर उन्होंने तहसीलदार हरसूद को मामले की जांच कर पीडि़त किसान को राहत दिलाने तथा दोषी पाए जाने पर पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

No comments:

Post a Comment