AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 12 April 2016

अप्रैल व मई माह में जिले में आयोजित होंगे महिला स्वास्थ्य शिविर

अप्रैल व मई माह में जिले में आयोजित होंगे महिला स्वास्थ्य शिविर 

खण्डवा 12 अप्रैल, 2016 - अप्रैल एवं मई माह में ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी मलिन बस्तियों में महिला स्वास्थ्य शिविर लगाये जा रहे है । प्रदेष सरकार द्वारा महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन षिविरों के माध्यम से महिलाओं को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जायेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या ने बताया कि इन षिविरों में सभी गर्भवती महिलाओं की चिकित्सक व्दारा प्रसव पूर्व जांच, आवश्यक प्रयोगशाला जांचें, हाई रिस्क का चिन्हांकन एवं एनीमिक महिलाओं का आवश्यकतानुसार प्रबंधन किया जा रहा  है। इस शिविरों में अपेक्षित परिणाम यह प्राप्त किये जायेगे किं महिला का जांच उपरांत उचित उपचार होगा, संस्था स्तर पर हाई रिस्क महिलाओं को सूचीबद्ध करना, ग्राम स्तर, एवं विकास खण्ड स्तर पर स्वास्थ्य संस्था पर एनीमिया तथा अन्य आयुवर्ग की महिलाओं में उच्च रक्तचाप मधुमेह स्तन कैंसर, सवाईकल कैंसर, ओरल कैंसर तथा अन्य रोग बाझपन, स्त्रीरोग संबंधी समस्याओं की पहचान कर उनका समुचित उपचार की व्यवस्था की जावेगी। साथ ही किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण जिसमें रक्त अल्पता की कमी की पहचान कर उनका उपचार किया जायेगा। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवास्या ने बताया कि जिले के पुनासा विकास खण्ड में 13 अप्रैल को ग्राम चिचली, बावडि़या, गोगलगांव, हरवंशपुरा, डुदगांव में, 16 अप्रैल को ग्राम गुयड़ा, दूधवास, इंजलवाड़ा, गौल, बावडि़या, रजूर में, 18 अप्रैल को शिवरिया, दिनकरपुरा, कोडियाखेड़ा, बोराड़ीमाल, भगवानपुरा, बड़ीतंता, तथा 20 अप्रैल को जलवा, आवल्या, दैत, अटूटखास, भगवानपुरा, फिफराड़,  21 अप्रैल को सिंगाजी, छाल्पी, गेलगांव, खुटला, बड़नगर, बीजापुर में, 22 अप्रैल को नागरबेड़ा, ंसधिख्सेड़ा, माहन्याकला खुर्द, रोशनपुरा, टेमाचा, काल्याखेड़ी, 23 अप्रैल को सालीखेड़ा, सोमगांव, देवला माफी, लालपुरा-किशनपुरा, करोंइ, बीहारीपुरा में ये षिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी तरह विकास खण्ड किल्लौद के अंतर्गत 13 अप्रैल को झंगाधड़, 16 अप्रैल को रोसड़, 18 अप्रैल को जूनापानी, 20 अप्रैल को जगरिया, 21 अप्रैल को धनवानी में 22 अप्रैल को कुकढाल में। विकास खण्ड पंधाना के तहत् 13 अप्रैल को राजगढ़, गांधवा, बबलई, परस्यापानी, 14 अप्रैल को केदारखेड़ी, राजपुरा, चिचखेड़ा-गुलरपानी, ककोदा, 15 अप्रैल को बिलूद, खिड़गांव, अस्तरिया, सुक्ता लिंगी, 15 अप्रैल को मांडवा, खिड़गांव-2, बरोदा अहिर, खिराला-1, 18 अप्रैल को वाड़ी, एड़ा, गोराडि़या, खिराला-2,  20 अप्रैल  को डापकिया, मोढ़धड-1, अंजनगांव, ईस्लामपुर, 21 अप्रैल  को अरदला, मोढधड़़-2, हिरापुर, धनोरा, 22 अप्रैल को राजोरा, चिचखेड़ा-नीमखेड़ा, पोखरखुर्द, हेमगीर, 23 अप्रैल को दूधयाखेड़ी, पाडल्या-1, फतेहपुर, डोगरगांव में । विकास खण्ड खण्डवा के ग्रामीण क्षेत्र में 13 अप्रैल को रनगांव, बावडि़या, राई, 16 अप्रैल को अमलानी, डिगरीश, सरई, 18 अप्रैल को मानपुरा, कोरगला, पैठिया, 20 अप्रैल को सिहाड़ा, पटारा, कावेश्वर, 21 अप्रैल को सहेजला पीपल्यातहार, 22 अप्रैल को फतेहपुर, बड़गांवभीला, बमनगांव आखई, 23 अप्रैल को  सुकलीबोदूल, नागचून, लाड़नपुर में महिला स्वास्थ्य परीक्षण षिविर आयोजित किये जायेंगे। 
       विकास खण्ड खालवा के तहत् 13 अप्रैल को बलिया, रायपुर टांडा, भड़ंग्या, अम्बापाट, जामधड़, 16 अप्रैल को सालीढाना, ढकना, इंधारिया, रेवानपुरा, गुलर ढाना, 18 आवल्या, रेहतिया कुटवी, मलगांव चूनाखाल, लंगोटी, 20 अप्रैल को भागपुरा, आवल्या, नागौतार, देवलीकलां, जमनापुरा, जैनपुर पुलिस, 21 अप्रैल को बाराकुढ, सुन्दरदेव-सुहागी, जामन्याकलां, कालाआम खुर्द , गारबेड़ी में,  22 अप्रैल को पिपल्या-भोजू, गोगईपुरा, दूधकुंडिया, डाबिया-मेढ़ापानी, मौजवाड़ी, 23 अप्रैल को मुहालखारी, दिदम्दा, आराखेड़ा, सावलीधड़, उदयपुरमाल में महिला स्वास्थ्य परीक्षण षिविर आयोजित किये जायेंगे। जबकि विकास खण्ड हरसूद के तहत् 13 अप्रैल को छिपीपुरा, बमनगांव, छनेरा वार्ड क्र. 12 में, 16 अप्रैल को रामपुरी, मोगद, सिंगाजी कॉलोनी, 18 अप्रैल को बोरीबांदरी, भराड़ी, सेक्टर 3 हरसूद, 20 अप्रैल को मंजाधड़, महकपुरा, सेक्टर 4 हरसूद, 21 अप्रैल को देवली, रेवापुरा, 23 अप्रैल को निशानिया, कसरावद, सेक्टर 2 हरसूद में महिला स्वास्थ्य परीक्षण षिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी तरह विकास खण्ड छैगांवमाखन अंतर्गत 13 अप्रैल को छैगांवदेवी, रोहनी, 16 अप्रैल को  हरसवाड़ा, सोनूद, पछाया, 18 अप्रैल को खारवां, हिरापुर,-परेठी,  20 अप्रैल को  मोकलगांव, चिचगौहन, 21 अप्रैल को कोलाडिट, अहमदपुर, 22 अप्रैल को बरखेड़ी-कुसूबिया, बामझर-दूधवाड़ा, 23 अप्रैल को सहेजला-शिवपुरी, व ग्राम खैगांवड़ा, में ये षिविर आयोजित किये जायेगे । 

No comments:

Post a Comment