AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 19 April 2016

ओंकारेष्वर में साफसफाई का कार्य नगर निगम कराएगी आउट सोर्सिंग से

ओंकारेष्वर में साफसफाई का कार्य नगर निगम कराएगी आउट सोर्सिंग से
17 स्थानों पर की गई है श्रृद्धालुओं के पेयजल, शौचालय व चिकित्सा आदि की व्यवस्था

खण्डवा 19 अप्रैल, 2016 - ओंकारेष्वर के सभी शौचालयों में साफ सफाई व स्वच्छता की व्यवस्था नगर निगम खण्डवा द्वारा आउट सोर्सिंग के माध्यम से कराई जायेगी। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इस साफ सफाई कार्य के लिए नगर निगम खण्डवा को सिंहस्थ मद से 50 लाख रूपये का आवंटन उपलब्ध कराया गया है। इन सभी 17 केम्पों में पूछताछ केन्द्र , शौचालय, स्नानागार , पेयजल, चिकित्सा , पार्किंग की व्यवस्था की गई है। नगर निगम खण्डवा का अस्थाई कार्यालय ओंकारेष्वर नगर पंचायत के उपरी मंजिल स्थित हॉल में संचालित होगा। 
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने ओंकारेष्वर में आयेाजित प्रषिक्षण षिविर में उपस्थित अधिकारियों को बताया कि सिंहस्थ के दौरान ओंकारेष्वर में कुल 17 स्थानों पर यात्रियों के रूकने के लिए केम्प की व्यवस्था की गई है। इन सभी 17 केम्पों में आवष्यक सामग्री  तथा टेंट की व्यवस्था के लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक केम्प के लिए आरईएस के एक-एक उपयंत्री को जिम्मेदारी दी गई है। इन सभी प्रतिक्षा षिविरों में पेयजल की जिम्मेदारी पीएचई विभाग तथा विद्युतिकरण का दायित्व विद्युत वितरण कम्पनी को सौंपा गया है। 

No comments:

Post a Comment