AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 April 2016

गांव गांव में आयोजित हो रहे है महिला स्वास्थ्य शिविर

गांव गांव में आयोजित हो रहे है महिला स्वास्थ्य शिविर 

खण्डवा 25 अप्रैल, 2016 -  जिले में शासन के निर्देषानुसार  तक ग्राम स्तर व शहरी मलिन बस्तियों में महिला स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेगें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज.ेएस.अवास्या ने बताया कि इन षिविरों का आयोजन प्रारंभ हो चुका है, ये षिविर 31 मई तक जिले के विभिन्न ग्रामों में आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से सभी गर्भवती महिलाओं की चिकित्सक व्दारा प्रसव पूर्व जांच, आवश्यक प्रयोगशाला जांचें, हाई रिस्क का चिन्हांकन एवं एनीमिक महिलाओं की पहचान कर उनके सुरक्षित प्रसव व उपचार की व्यवस्था की जायेगी। इस कार्यक्रम के तहत ग्राम स्तर, उपस्वास्थ्य केन्द्र प्राथिमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं विकास खण्ड स्तर पर स्वास्थ्य संस्था पर एनीमिया तथा अन्य आयुवर्ग की महिलाओं में उच्च रक्तचाप मधुमेह स्तन कैंसर, सर्वाईकल कैंसर, ओरल कैंसर तथा अन्य रोग बाझपन, स्त्रीरोग संबंधी समस्याओं की पहचान कर उनका समुचित उपचार की व्यवस्था की जावेगी। इसके साथ ही किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण जिसमें रक्त अल्पता की कमी की पहचान कर उनका उपचार किया जायेगा । 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवास्या ने बताया कि जिले के खण्डवा विकास खण्ड में 26 अप्रैल को ग्राम रोहनी, जुनापानी, अमलपुरा, 27 अप्रैल को पीपलकोठा, देवलामाफी, माथनी, कोटवाड़ा, काल्जयाखेड़ी में, 28 अप्रैल को कालमुखी, रूधी, बड़गांवमाली, 29 अप्रैल को डोंगरगांव, टिटया, बड़गांवमाली व 30 अप्रैल को अमोदा-मातपुर, सुन्दरबेल, बडियातुला में ये षिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी तरह विकास खण्ड खालवा के अंतर्गत 26 अप्रैल को केकडि़या, गुलाई- पारगुलाई, नेमापुर, मिरीखेड़ा, कुम्हाराखेड़ा, मातापुर, 27 अप्रैल को माथनी, दावनिया, चिकतलाई, करवानी-खार, उदयापुर रैयत, 28 अप्रैल को झंझरी, समजगढ़, बखार, कोठा, टिगरिया, चाड़ीदा, खातेगांव, मोखान्याभाम, गूलरधाना, चैनपुर, 30 अप्रैल को बागड़ा-चट्टू बट्टू विक्रमपुर, सिरपुर, सावलीखेड़ा, मछोन्डी में ये षिविर आयोजित होंगे। विकास खण्ड हरसूद के तहत् 26 अप्रैल को रामजीपुरा, मांडला, हरसूद, 27 अप्रैल को दम्दमा, करोली, हरसूद़, 28 अप्रैल को पीपलानी, डोटखेड़ा, हरसूद़, 29 अप्रैल को जुम्मरखाली, शाहपुरा, हरसूद, 30 अप्रैल को भवरली, काषीपुरा, हरसूद में षिविर आयोजित होंगे। विकास खण्ड छैगांवमाखन के तहत् 26 अप्रैल को दोंदवाड़ा, कांकरिया, 27 अप्रैल को रसीदपुरा- कोडावत केसून, 28 अप्रैल को डुल्हार, मोघट - टिटगांव- खरकली़, 29 अप्रैल को आबुद, गौल जोषी, पनाली, टेमीकलां, 30 अप्रैल को झीरन्या, खजूरी, बकड़या में षिविर आयोजित होंगे।

No comments:

Post a Comment