AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 10 September 2015

छात्रावासों के लिए गेंहू आवंटित

छात्रावासों के लिए गेंहू आवंटित

खण्डवा 10 सितम्बर,2015 - जिले के विभिन्न छात्रावासों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए गंेहू का आवंटन आगामी 6 माह के लिए प्राप्त हो गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर.कोठारे ने बताया कि प्रति विद्यार्थी 11 किलो गेंहू के मान से कुल 3768 विद्यार्थियों के लिए 41448 किलो गेंहू प्रतिमाह उपलब्ध कराया जायेगा। माह सितम्बर 2015 से फरवरी 2016 के लिए जिले के कुल 49 छात्रावासों को 245256 किलो गेंहू छात्रावासों को उपलब्ध कराया गया है। 

No comments:

Post a Comment