AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 9 September 2015

डेंगू से बचाव के लियेे सावधानी बरतें

डेंगू से बचाव के लियेे सावधानी बरतें

खण्डवा 8 सितम्बर, 2015 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे एस अवास्या  ने आम जन से डेंगू से सावधान रहने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि डेंगू से बचाव के लिये सावधानियाँ बरती जाए। विलम्ब और लापरवाही डेंगू को जानलेवा बन सकती है। उन्होंने बताया कि डेंगू एक संक्रमिक मच्छर एडीज प्रभावी मादा मच्छर के काटने से मनुष्य में फैलने वाला एक रोग है। यह सामान्यतया डेंगू ज्वर के रूप में उत्पन्न होता है। डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और यह दिन के समय काटता है। रोग ग्रस्त होने और समय पर उचित इलाज न कराने पर जान भी जा सकती है। 
रोग के लक्षण 
रोगी को अचानक तेज बुखार, कमर में, जोड़ों में असहनीय दर्द होता है। जी मचलाता है और उल्टी भी होती है, शरीर में छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं। 
बचाव 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे एस अवास्या  ने नागरिकों को सलाह दी है कि छत एवं घर के आसपास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दें। सप्ताह में एक बार अपने कूलर, बाल्टी, टब आदि का पानी खाली कर सुखाकर ही पानी भरें। पानी के बर्तन, टंकियों आदि को ढककर रखें। घर के आसपास के गðों को मिट्टी से भर दें, पानी भरे रहने वाले स्थानों पर मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन का तेल डालें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। याद रखें डेंगू रोग ;बुखारद्ध जानलेवा हो सकता है, उपरोक्त लक्षण पाए जाने पर तुरंत सरकारी अस्पताल जाकर चिकित्सक से सलाह लें। 

No comments:

Post a Comment