विष्व हिंदी सम्मेलन के लिये श्री कदम नोडल अधिकारी नियुक्त
खण्डवा 7 सितम्बर, 2015 - आगामी 10 से 12 सितम्बर तक भोपाल में आयोजित होने वाले विष्व हिंदी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र. के लिये प्राध्यापक श्री प्रतापराव कदम को कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस सम्मेलन में खण्डवा जिले से एस एन कालेज के प्राचार्य डा. श्रीराम परिहार , प्राध्यापक श्री प्रतापराव कदम, मुकेष जैन , नीरज दीक्षित ,अषोक गीते , व रघुवीर षर्मा सहित हिंदी के 50 विद्वान भी षामिल होंगे। विष्व हिंदी सम्मेलन में जिले से षामिल होने वाले विद्वानों में इनमें हिंदी के प्राध्यापक षिक्षक गीतकार व समीक्षक षामिल है।
No comments:
Post a Comment