AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 9 September 2015

‘‘एम-शिक्षा मित्र‘‘ मोबाइल एप से शिक्षकों को मिलेंगी अनेकों सुविधाएं

‘‘एम-शिक्षा मित्र‘‘ मोबाइल एप से शिक्षकों को मिलेंगी अनेकों सुविधाएं

खण्डवा 7 सितम्बर, 2015 - राज्य शासन द्वारा शिक्षकों को विभिन्न सेवाएँ तथा शैक्षणिक कार्य संबंधी जानकारी सहज एवं सरल रूप से उपलब्ध करवाने के लिए एम-शिक्षा मित्र नाम से मोबाइल एप लांच किया गया है। शिक्षकों को लाभान्वित करने के लिए एप को विकसित कर नवाचार करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। एनआईसी द्वारा बनाये गए इस एप में शिक्षकों के लिए कई सुविधाएं दी गई है। एम-शिक्षा मित्र एप का उपयोग कर शिक्षक वेतन-पर्ची,  विभिन्न योजनाओं के लिए शाला को भेजी गई राशि,  स्कॉलरशिप, विभागीय आदेश, सर्कुलर, जीपीएफ़ आदि जानकारी आसानी से अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षकों को एप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने और उसका स्टेटस देखने की सुविधा भी प्राप्त होगी। एप का उपयोग छुट्टी का आवेदन भेजने तथा ई-अटेंडेंस के लिए भी किया जाएगा।
एप को डाउनलोड कर शिक्षक और अधिकारी एक दूसरे को फ्री में एसएमएस कर सकेंगे। यही नहीं  एप डाउनलोड करने वालों को 200 एसएमएस फ्री भेजने की सुविधा भी रहेगी। शिक्षकों को जिन अधिकारियों के मोबाइल नंबर नहीं मालूम होंगे, उन्हें उनके पद से एसएमएस करने की सुविधा एप में दी गई है। एप पर अन्य सेवाएँ आगामी माह में विकसित की जायेंगी। शिक्षक एप को एंड्राइड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे। एजुकेशन पोर्टल में कार्य करने के लिए जारी यूजरनेम तथा पासवर्ड का उपयोग कर एप पर लॉगिन किया जा सकेगा। प्राचार्य, हेडमास्टर, शाला प्रभारी सभी शिक्षक के मोबाइल नंबर एजुकेशन पोर्टल पर दर्ज करवाने के निर्देश दिये गए है। जिन शिक्षकों को उनके पासवर्ड ज्ञात नहीं है, उन्हे उनका पासवर्ड एजुकेशन पोर्टल पर पंजीकृत उनके मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा।

No comments:

Post a Comment