AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 9 September 2015

राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव 10 से 12 अक्टूबर तक पेंच अभ्यारण्य मे

राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव 10 से 12 अक्टूबर तक पेंच अभ्यारण्य मे

खण्डवा 7 सितम्बर, 2015 - इस वर्ष का राज्य स्तरीय मोगली उत्सव 10 से 12 अक्टूबर तक सिवनी जिले के पेंच अभ्यारण्य में आयोजित किया जायेगा । इसमें जिलो से कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग में चयनित विद्यार्थी भाग लेंगे । जिलो में विद्यार्थियो का चयन शाला, विकासखण्ड, जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओ के दौरान किया जायेगा । शाला एवं जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर विद्यार्थियो का चयन 9 सितम्बर तक निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से, विकासखण्ड स्तर पर विद्यार्थियो का चयन 24 सितम्बर को लिखित प्रश्न पत्र के माध्यम से तथा जिला स्तर पर विद्यार्थियो का चयन 30 सितम्बर को प्रश्न मंच के माध्यम से किया जायेगा । 
     कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 5 वी से 8 वी तक विद्यार्थी एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 वी से 12 वी तक के विद्यार्थी भाग लेंगे । शाला स्तर पर होने वाली निबंध प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में 23 तथा वरिष्ठ वर्ग में 21 विषय षामिल  किये जायेगे । इन विषयो की जानकारी विद्यार्थियो को पूर्व से ही बताया जायेगा । निबंध 1 हजार शब्द का होगा, इन्हे लिखने के लिये विद्यार्थियो को 1 घण्टा 30 मिनट का समय दिया जायेगा । प्रत्येक शाला में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी का चयन विकासखण्ड स्तरीय स्पर्धा में भाग लेने हेतु किया जायेगा । विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में शाला स्तर से दोनो वर्ग में चयनित विद्यार्थी भाग लेगे । दोनो वर्ग की प्रतियोगिता में से कनिष्ठ वर्ग का एक छात्र तथा एक छात्रा एवं वरिष्ठ वर्ग का एक छात्र तथा एक छात्रा का चयन किया जायेगा जो जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे । यह छात्र/छात्रा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले होंगे । 
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विकासखण्ड से दोनो वर्गो में चयनित विद्यार्थी भाग लेंगे । इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा किया जायेगा । संस्था प्राचार्य इसके संयोजक होंगे । क्विज प्रतियोगिता का संचालन पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को)  द्वारा प्रशिक्षित शिक्षको व व्याख्याताओ द्वारा किया जायेगा । इस प्रतियोगिता के माध्यम से दोनो वर्गो में से 1-1 छात्र व छात्रा का चयन किया जायेगा । इस प्रकार प्रत्येक जिले से कनिष्ठ वर्ग में चयनित 1 छात्र, 1 छात्रा तथा वरिष्ठ वर्ग में चयनित 1 छात्र, 1 छात्रा राज्य स्तरीय स्पर्धा में भाग लेगे । मोगली उत्सव के तहत शाला, विकासखण्ड, जिला एवं राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को पुरस्कार के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी दिये जायेगे ।

No comments:

Post a Comment