विशेष कोविड टीकाकरण अभियान के संबंध में बैठक सम्पन्न
खण्डवा 03 सितम्बर, 2021 - जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक व अन्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है। विशेष कोविड टीकाकरण अभियान के तहत गौरीकुंज सभाकक्ष में शुक्रवार को एसडीएम डॉ. ममता खेड़े की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें खण्डवा शहरी क्षेत्र को शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य किया जायेगा। इसमें मतदान केन्द्र वार मतदाता सूची के अनुसार टीकाकरण से छूटे हुए नागरिकों का सर्वे किया गया है। एसडीएम डॉ. ममता खेड़े ने बताया कि मतदान केन्द्र वार सर्वे दल बनाए गए है, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, बीएलओ, शिक्षक, नगर निगम के कर्मचारी, उचित मूल्य के दुकान के कर्मचारी के द्वारा घर घर जाकर छूटे हुए लोगों को प्रेरित कर बनाए गए टीकाकरण केन्द्र पर कोविड टीकाकरण के लिए भेजेंगे। शहरी क्षेत्र नोडल अधिकारी श्री एन.के. सेठिया ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 40 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए , जिसमें 62 टीकाकरण टीम कार्य करेगी। इस दौरान शहरी क्षेत्र नोडल अधिकारी श्री एन.के. सेठिया, उपायुक्त श्री दिनेश मिश्रा, तहसीलदार श्री प्रताप सिंह आगास्या सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment