गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक
खण्डवा 03 सितम्बर, 2021 - प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज पुलिस कन्ट्रोल रूम खण्डवा में पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिले के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ने जिले की 3 वर्षो की उपलब्धि से अवगत कराते हुए रोड एक्सिडेंट स्पॉट, लव जिहाद के संबंध में जानकारियां दी। बैठक में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, श्री सेवादास पटेल, आईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र, डीआईजी श्री तिलक सिंह, कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह सहित विभिन्न पुलिस अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक के पूर्व में गृह मंत्री डॉ. मिश्र को गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया।
No comments:
Post a Comment