मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम कर रहा है जरूरी व्यवस्थाएं
खण्डवा 17 अप्रैल, 2021 - नगर निगम के उपायुक्त श्री दिनेश मिश्रा ने बताया कि कोविड महामारी से उत्पन्न परिस्थिति में नगर के किशोर कुमार मुक्ति धाम व राजा हरिशचंद मुक्तिधाम पर लकड़ी व कंडो की व्यवस्था नगर निगम द्वारा लगातार की जा रही है। कोविड वार्ड में मृत मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए दोनों मुक्तिधाम पर नगर निगम के 5-5 कर्मचारी तैनात किए गए है।
नगर निगम उपायुक्त श्री मिश्रा ने बताया कि इन दोनों मुक्तिधाम पर कोविड संक्रमित मरीजों की मृत्यु के कारण रामनगर के पास एक अतिरिक्त शमशान में भी अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है। वहां भी लकड़ी व कंडों की व्यवस्था शीघ्र ही प्रारंभ कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि रामनगर के पास स्थित मुक्तिधाम में अन्य कारणों से होने वाली सामान्य मृत्यु के मामलों में मृत लोगों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है।
No comments:
Post a Comment