अस्पताल में सुबह नाश्ता, व दोनों समय मिल रहा है बेहतर भोजन
कोविड वार्ड में मरीजों को मिल रहा हैं बिस्लरी वाटर
खण्डवा 17 अप्रैल, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के निर्देश पर कोविड वार्ड में मरीजों को सुबह 7-8 बजे के बीच नाश्ता व चाय, दोपहर 12 बजे व रात्रि 8 बजे गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही मरीजों को बिस्लरी वाटर भी दिया जा रहा है। भोजन व नाश्ता समय पर उपलब्ध कराने का दायित्व नगर निगम के उपायुक्त श्री दिनेश मिश्रा को सौंपा गया है। श्री मिश्रा अपनी देखरेख में निर्धारित समय पर मरीजों के लिए मध्यान्ह भोजन कार्य के लिए चयनित स्वसहायता समूह के माध्यम से नाश्ता भोजन तैयार कराकर उपलब्ध कराते हैं। शनिवार को सुबह नाश्ते में मरीजों को गर्मा गरम उपमा उपलब्ध वितरित किया गया। नगर निगम उपायुक्त श्री मिश्रा ने बताया कि कोविड वार्ड के पॉंचों फ्लोर पर एक साथ अलग अलग कर्मचारियों के माध्यम से नाश्ता, चाय व भोजन वितरित कराया जाता है, जिससे वितरण में कम समय लगता है।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अविनाश दिवाकर ने बताया कि कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के निर्देश पर कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों को बिस्लरी कम्पनी का पानी बोटल्स के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए सहायक यंत्री श्री अनुपम गहोई को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिए उपयंत्री श्री रिदम शाह व अन्य विभागीय कर्मचारियों को 3 शिफ्टों में तैनात किया गया है। ये कर्मचारी प्रतिदिन बिस्लरी की बाटल्स कोविड वार्ड में पहुंचाने की व्यवस्था करते है।
No comments:
Post a Comment