AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 16 April 2021

कोविड वार्ड में कर्मचारियों की निगरानी के लिए अधिकारी तैनात

 कोविड वार्ड में कर्मचारियों की निगरानी के लिए अधिकारी तैनात

खण्डवा 16 अप्रैल, 2021 - कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं के लिए तैनात कर्मचारियों की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि कोविड वार्ड में हाउस कीपिंग स्टॉफ, वार्ड बॉय व सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच प्रतिदिन की जायेगी। इसके लिए जिला श्रम पदाधिकारी श्री ए.एस. अलावा, जिला खेल अधिकारी सुश्री रूचि शर्मा तथा उपायुक्त नगर निगम श्री दिनेश मिश्रा को तैनात किया गया है। ये अधिकारी वहां तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति व अनुपस्थिति की रिपोर्ट अपर कलेक्टर को नियमित रूप से देंगे। 

No comments:

Post a Comment