रिसोर्स पर्सन को फेसिलेटर के रूप में नियुक्त करने हेतु आवेदन आमंत्रित
उद्यानिकी कार्यालय में 11 दिसम्बर तक जमा करें आवेदन
खण्डवा 6 दिसम्बर, 2020 - आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योगों के उन्नयन योजना के तहत माइक्रो फूड प्रासेसिंग उद्यमियों को सुविधा दिये जाने हेतु रिसोर्स पर्सन को फेसिलेटर के रूप में रखने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। उप संचालक उद्यानिकी ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपना आवेदन 11 दिसम्बर को सायं 5 बजे तक जमा करा सकते है। आवेदन कार्यालय उप संचालक उद्यान जेल रोड, सिविल लाइन खण्डवा में प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक ऑफ लाइन स्वीकार किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि रिसोर्स पर्सन के लिए निम्नलिखित योग्याताएं होनी चाहिए, जिसमें ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, संस्थान से खाद्य प्रोद्योगिकी, खाद्य इंजीनियरिंग में डिप्लोमा व डिग्री होना आवश्यक है। इसके अलावा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगो को प्रोद्यौगिकी उन्नयन, नए उत्पादों के विकास, गुणवत्ता आश्वासन, खाद्य सुरक्षा प्रबंधन के संबंध में परामर्शी सेवाए प्रदान करने का 3-5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। यदि खाद्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में योग्य व्यक्ति उपलब्ध न हो तो खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, बैंकिं, डीपीआर तैयार करने और ट्रेनिंग में अनुभव रखने वाले व्यक्तियों को फेसिलेटर के रूप में रखा जा सकता है।
रिसोर्स पर्सन, एकल उद्योगों एवं समूहों की डीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, एफएसएसआई के खाद्य मानकों, उद्योगों आधार, जीएसटी आदि सहित आवश्यक पंजीकरण एवं लायसेंस प्राप्त करने में सहायता जैसी हेण्ड होल्डिंग सेवाऐं प्रदान करेंगे। प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन का भुगतान, बैंक से ऋण की स्वीकृति के 20 हजार रूपये की दर से भुगतान किया जाए। 50 प्रतिशत का भुगतान बैंक ऋण की स्वीकृति के पश्चात किया जाएगा और शेष 50 प्रतिशत का भुगतान उद्योग को जीएसटी एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने तथा एफएसएसएआई मानकों के अनुपालन, परियोजना के इम्प्लीमेंटेंशन तथा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment