AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 7 December 2020

अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं में शासन से निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करें

 अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं में शासन से निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करें
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश


खण्डवा 7 दिसम्बर, 2020 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शासन द्वारा इनके विभाग से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के उद्देश्य से जो लक्ष्य दिए गए है, उन लक्ष्यों को शत प्रतिशत प्राप्त करने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करे। इन लक्ष्यों की प्राप्ति में जो भी बाधाएं हो उनके बारे में बताएं ताकि उनका निराकरण किया जाये। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि तहसील स्तर पर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई भी समस्या आने पर संबंधित एसडीएम से समन्वय बनाकर समस्या का निराकरण करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे, सहायक कलेक्टर श्री श्रेयांश कुमट सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

मास्क न लगाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाये

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिए कि खण्डवा शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नागरिकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाये तथा बाजार में जो मास्क लगाकर नहीं जाये उन पर अर्थदण्ड लगाया जाये। उन्होंने कहा कि चलित प्रशासनिक इकाई अर्थदण्ड वसूली की कार्यवाही करें, जो अधिकारी इस कार्य में लापरवाही करेंगे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। 

बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने वालों पर करे कार्यवाही

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में कहा कि जिले में कोई भी आंदोलन धरना व शांति पूर्ण प्रदर्शन करने के लिए संबंधित को अपने क्षेत्र के एसडीएम से विधिवत अनुमति लेना चाहिए, बिना अनुमति के धरना, रैली, प्रदर्शन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग या रेल मार्ग बाधित करने वालों से सख्ती से निपटा जाये। 

विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर लगाये जायें

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में उप संचालक सामाजिक न्याय को निर्देश दिए कि विकलांगों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जायें। ये शिविर ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत तथा शहरी क्षेत्र में संबंधित नगरीय निकाय के साथ समन्वय बनाकर आयोजित किए जायें। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत सचिवों से इस बात का प्रमाण पत्र लिया जाये कि अब उनके क्षेत्र में आज की स्थिति में किसी विकलांगता प्रमाण पत्र बनना शेष नहीं है। 

18 से 19 वर्ष आयु के मतदाताओं के नाम जोड़ें, मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करें

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में निर्देश दिए कि 1 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए हायर सेकेण्डरी स्कूल व महाविद्यालयों के प्राचार्यो से चर्चा कर वहां अध्ययनरत 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों से सम्पर्क कर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकते है।

No comments:

Post a Comment