AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 2 December 2020

डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया से बचाव हेतु घरों के आसपास पानी जमा न होने दें

 डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया से बचाव हेतु घरों के आसपास पानी जमा न होने दें

खण्डवा 2 दिसम्बर, 2020 - डेंगू बुखार नामक बीमारी डेन नामक वायरस के कारण होती है एवं एडीज मच्छर के द्वारा फैलाई जाती है। एडीज मच्छर के काटने से बचाव एवं एडीज मच्छर की पैदाइश को रोककर इस बीमारी से बचा जा सकता है। डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया जैसी बीमारी से बचने के लिए अपने घर के आसपास साफ-सफाई का खासतौर पर ध्यान रखे। बीमारी के नियंत्रण हेतु बचाव व जागरूकता ही महत्वपूर्ण उपाय है। डेंगू बुखार के लक्षण 2 से 7 दिन तक बुखार रहना, सिरदर्द, मॉसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द एवं आखों के आसपास दर्द हो सकते है। इस बीमारी के दौरान नाक, मसूड़ों, पेट, आंत से खून का रिसाव होना गंभीर अवस्था का लक्षण है। डेंगू की बीमारी छोटे बच्चे, बूढे, इंसान व गर्भवती माताओं को अधिक प्रभावित करती है। डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया से बचने के लिए सीमेंट की टंकियों, टीन, प्लास्टिक की टंकियों में, आंगन में फेंके गए पुराने टायर, डिस्पोजेबल कप, अन्य कबाड़ में एकत्र जल को खाली कर देना चाहिए, ताकि उनमें डेंगू फैलाने वाले मच्छर न पनप सकें। घर में उपयोग में आने वाले पानी को ढॅक कर रखें। 

No comments:

Post a Comment