समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में 8 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे समीक्षा
खण्डवा 7 दिसम्बर, 2020 - समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हर माह वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के शिकायतकर्ताओं के आवेदन पत्रों की सुनवाई करते है। इस माह में यह कार्यक्रम 8 दिसम्बर को आयोजित किया गया है। दिसम्बर माह की समाधान ऑनलाइन कायक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान संबल योजना के तहत प्रसूति सहायता के वितरण, खाद्यान्न पर्ची वितरण, कर्मकार मण्डल संबल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने संबंधी प्रकरणों, मनरेगा योजना में लंबित मजदूरी के भुगतान तथा नगरीय निकायों में सड़क सुधार से संबंधित आवेदन पत्रों की सुनवाई करेंगे।
No comments:
Post a Comment