‘‘किसान कल्याण योजना‘‘ के तहत किसानों के खाते में जमा हुए 2-2 हजार रू.
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक से किसानों के खाते में राशि जमा की
खण्डवा 3 दिसम्बर, 2020 - गुरूवार को सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 लाख किसानों के खाते में कुल 100 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से जमा किए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खण्डवा जिले के किसान श्री सुनील गंगराड़े तथा सागर, रासयेन, ग्वालियर व इंदौर के किसानों से चर्चा की। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष खण्डवा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे, कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में कुल 5 किसानों को 2-2 रूपए के प्रतीक स्वरूप चेक प्रदान किए गए। इन किसानों में पंधाना के सुनील गंगराड़े, ग्राम बडखलघाटी के बसंत पिता कड़वा कोचले, पंधाना के आदिल खान, खण्डवा के अंतिम देवी लाल तथा चीराखदान की राधा बाई शामिल है।
विधायक श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की अगुवाई में राज्य सरकार प्रदेश के किसानों को पूरा सुरक्षा चक्र प्रदान कर रही है। मध्यप्रदेश सरकार एक के बाद एक किसानों के हित में फैसले ले रही है। पहले किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण उपलब्ध कराने की योजना प्रारंभ की गई। फिर उनके खातों में गत वर्षो की फसल बीमा की राशि डाली गई। शीघ्र ही प्रदेश के उद्यानिकी कृषकों को भी क्रेडिट कार्ड वितरित किए जाएंगे। पंधाना विधायक श्री दांगोरे ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार किसानों व गरीबों की भलाई के लिए दिन रात काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में केन्द्र सरकार किसानों के हित में लिए गए निर्णय सराहनीय है। अब किसान अपनी फसल मण्डी में चाहे तो मण्डी में बेच सकता है। यदि फसल का मूल्य मण्डी से अधिक बाजार में मिलता है तो बाजार में बेच सकता है। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रफुल्ल मण्डलोई ने किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश के लाखों किसानों को प्रतिवर्ष 2-2 हजार रुपये की 3 किश्तों में कुल 6000 रूपये प्रति किसान प्रदान किए जाते हैं। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रतिवर्ष 2 किस्तों में 2-2 हजार रुपये जमा कर कुल 4000 रूपये की सम्मान निधि देने का फैसला किया है। इस तरह केंद्र व राज्य सरकार की इन योजनाओं की कुल राशि अब 10 हजार हो जाएगी। प्रदेश सरकार की ‘‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना‘‘ से प्रदेश के अधिकांश किसानों को लाभ होगा।
No comments:
Post a Comment