17 जनवरी रविवार को पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण प्रारंभ होगा
जिले में जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो दवाई पिलाई जायेगी
खण्डवा 5 दिसम्बर, 2020 - राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण 17 जनवरी 2021 को आयोजित होगा, जिसमें जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जायेगी। प्रथम दिवस 17 जनवरी को बूथ पर एवं 18 व 19 जनवरी को कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पोलियो दवा पिलायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि अभियान के प्रथम चरण के सुचारू व सफल क्रियान्वयन के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार की जायेगी, जिसमें सभी स्थानों जैसे ईट भट्टे, निर्माण स्थल, वन एवं पहुंच विहिनग्रामों को सम्मिलित किया जायेगा। इसलिए ग्राम स्तर पर अभी से ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता व्दारा अभी से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment