ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर हितग्राहियों के चयन की प्रक्रिया मे परिवर्तन
खण्डवा 9 अक्टूबर, 2019 - ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर हितग्राहियों के चयन की प्रक्रिया मे शासन द्वारा परिवर्तन किया गया हैं। नयी व्यवस्था के तहत जिस तिथि को पोर्टल पर लक्ष्य प्रदर्शित किये जायेंगे उस तिथि से 10 दिवसों तक कोई भी कृषक अपना ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। 10 दिवस उपरांत प्राप्त सभी आवेदनों मे से हितग्राहियों की चयन सूची कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से तैयार करके पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी। चयन सूची मे लक्ष्यों की संख्या के बराबर हितग्राहियों का चयन किया जाएगा तथा उतनी ही संख्या मे आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में भी रखा जाएगा। उक्त व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की गयी हैं। भविष्य में भी पोर्टल के माध्यम से इस व्यवस्था के अंतर्गत ही आवेदन स्वीकार किये जायेगें।
No comments:
Post a Comment