AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 9 October 2019

राजस्व वसूली बढ़ायें तथा न्यायालयीन प्रकरणों का समय पर निराकरण करें

राजस्व वसूली बढ़ायें तथा न्यायालयीन प्रकरणों का समय पर निराकरण करें
राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने दिये निर्देश

खण्डवा 9 अक्टूबर, 2019 - सभी राजस्व अधिकारी राजस्व वसूली बढ़ाने पर ध्यान दें एवं राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। राजस्व अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में दर्ज उनसे संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करायें। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपने मुख्यालय पर रहना सुनिष्चित करें तथा अपने क्षेत्र का अधिकाधिक दौरा करें। उन्होंने कहा कि जो राजस्व अधिकारी मुख्यालय पर नही पाए जायेंगे उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। सभी एसडीएम अपने पटवारियों के दौरों तथा पंचायत मुख्यालय पर उपस्थिति को लोकसेवक एप के माध्यम से मॉनिटर करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन तथा सभी एसडीएम व तहसीलदार भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे अपने रीडर व पटवारियों पर पूरा नियंत्रण रखे तथा अपने कम्प्यूटर ऑपरेटर के भरोसे न रहे, बल्कि खुद कम्प्यूटर संचालन सीखे तथा राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर किए गए निराकरण को पोर्टल पर दर्ज करे तथा अपने राजस्व न्यायालय द्वारा जारी आदेशों को पोर्टल पर अपलोड भी करे। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में सभी एसडीएम व तहसीलदारों को अपने क्षेत्र का अधिक से अधिक दौरा कर अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करते रहने तथा अपने स्तर से अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं प्रगति की नियमित समीक्षा करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को भू अर्जन के लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के लिए कहा। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों के न्यायालय में भी समय समय पर निरीक्षण करे और उन्हें त्वरित गति से राजस्व प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दें।

No comments:

Post a Comment