AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 1 October 2019

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने देर रात्रि में किया जेल का औचक निरीक्षण

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने देर रात्रि में किया जेल का औचक निरीक्षण

खण्डवा 1 अक्टूबर, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के साथ जिला जेल का औचक निरीक्षण सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि में किया। इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ एक-एक बेरक व वार्डो का निरीक्षण करवाया। निरीक्षण के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नही पाई गई। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जेल की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने जेल के नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया और वहां लगे 20 कैमरों की गुणवत्ता और सुधारने के लिए कहा। जेल अधीक्षक श्री प्रभात चतुर्वेदी ने इस दौरान बताया कि जेल की क्षमता कुल 168 बंदियों को रखने की है, जबकि वर्तमान में 582 बंदी जेल में उपस्थित है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने निर्माणाधीन बेरकों का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश भी इस दौरान दिए, ताकि अतिरिक्त बंदियों को नई बेरकों में शिफ्ट किया जा सके। 

No comments:

Post a Comment