जिला स्तरीय स्टेकहोल्डर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
खण्डवा 4 अक्टूबर, 2019 - महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 अंतर्गत देखरेख एवं संरक्षण के जरूरतमंद बालकों के संरक्षण हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय स्टेकहोल्डर्स का प्रशिक्षण जिला पंचायत के प्रशिक्षण कक्ष में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में संयुक्त संचालक इंदौर संभाग श्रीमती संध्या व्यास, उपसंचालक श्री रजनीश सिन्हा , , जिला बाल संरक्षण अधिकारी अंशु बाला मसीह, सहायक संचालक आईसीपीएस श्री एच एस अरोरा सीएसए से श्री दीपेश चौक से यूनिसेफ से श्री यशवंत श्रीवास्तव महिला एवं बाल विकास विभाग से परामर्शदाता राजकुमार साहू तथा केटलिस्ट्स फार सोशल एक्शन संस्था के सहयोगी मास्टर ट्रेनर्स तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की समस्त पर्यवेक्षक उक्त प्रशिक्षण में शामिल रही
इस अवसर पर सहायक संचालक श्री एच एस अरोरा द्वारा उक्त कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को अवगत कराया गया जिसके बाद सीएसए से श्री दीपेश चौक से द्वारा देखरेख एवं संरक्षण के जरूरतमंद बालकों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया जिसका पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को प्रदाय की गई। साथ ही संयुक्त संचालक इंदौर संभाग श्रीमती संध्या व्यास द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सुपोषण अभियान के तहत अति कम वजन के बच्चों को श्रेणी सुधार तथा विभागीय योजनाओं का सही तरह से क्रियान्वयन करने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उपसंचालक इंदौर संभाग उपसंचालक श्री रजनीश सिन्हा द्वारा किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 के अलग-अलग प्रावधानों के बारे में अवगत कराते हुए देखरेख एवं संरक्षण के जरूरतमंद बालकों के कल्याण एवं संरक्षण किस तरह से किया जाए के संबंध में जानकारी दी गयी। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन मैदानी स्तर पर करने हेतु समस्त प्रतिभागियों को विस्तार में बताया और बाल विवाह रोकथाम के उपायों पर भी चर्चा की।
No comments:
Post a Comment