AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 4 October 2019

एम.पी. वनमित्र पोर्टल का हुआ शुभारंभ

एम.पी. वनमित्र पोर्टल का हुआ शुभारंभ

खण्डवा 4 अक्टूबर, 2019 - गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर एम.पी. वन मित्र पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। वनमित्र पोर्टल के अन्तर्गत वन अधिकार दावों के निराकरण की ऑनलाईन व्यवस्था की गई है। ग्राम सभा द्वारा ग्राम समिति का गठन अथवा पुनगर्ठन, गठित वन अधिकार समिति का ग्राम पंचायत सचिव द्वारा एम.पी. वनमित्र पोर्टल में पंजीयन दावेदार द्वारा कियोस्क सेन्टर में वनमित्र पोर्टल मंे आनलाईन आवेदन तथा ग्राम वन समिति द्वारा पंजीकृत दावों के सत्यापन आदि एम.पी. पोर्टल में होगा। इस पोर्टल के बनाने से वन अधिकार के दावों का परीक्षण आसान हुआ एवं निराकरण में गति आयेगी। पोर्टल में दर्ज दावों का पट्टा वितरण भी आसान हो गया है। यह एक निःषुल्क प्रक्रिया है इससे कार्य मंे पारदर्षिता होगी।   

No comments:

Post a Comment