AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 5 October 2019

गांधी दर्शन रथ यात्रा 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक बलड़ी व छैगांवमाखन जायेगी

गांधी दर्शन रथ यात्रा 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक बलड़ी व छैगांवमाखन जायेगी
जनवरी में हरसूद, मार्च में खालवा, जून में खण्डवा, जुलाई में पंधाना, सितम्बर में पुनासा जायेगी
खण्डवा 5 अक्टूबर, 2019 - राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150 वीं जयन्ती पर 2 अक्टूबर को जनसम्पर्क एवं संस्कृति विभाग के ’’गाँधी दर्शन यात्रा रथ’’ को मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने भोपाल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ यात्रा प्रदेश के सभी 52 जिलों में पहुँचकर जन-जन को विभिन्न संचार माध्यमों से गाँधी जी के विचारों से अवगत कराएगी। गाँधी जयंती से शुरू हुई यह रथ-यात्रा 2 अक्टूबर 2020 तक प्रदेश के सभी सुदूर अंचलों में पहुँचेगी। खण्डवा जिले में यह गांधी दर्शन रथ यात्रा सभी विकासखण्डों के ग्रामों का दौरा करेगी। यह रथ यात्रा बलड़ी एवं छैगांवमाखन में 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर , हरसूद में 20 से 26 जनवरी 2020, खालवा में 16 से 22 मार्च, 2020, खण्डवा में 15 से 21 जून 2020, पंधाना में 27 जुलाई से 2 अगस्त 2020, पुनासा में 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक यह रथ भ्रमण करेगा। उल्लेखनीय है कि इस यात्रा के लिए तैयार किए गए रथ में महात्मा गाँधी के विचारों से प्रेरित फिल्मों का प्रदर्शन, आश्रम, भजनावली, गीत, गाँधी जी पर केन्द्रित प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटक आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। गाँधी दर्शन यात्रा के लिए तीन प्रचार रथ तैयार किए गए हैं। पहला प्रचार रथ ओपन प्लेट फार्म वाला रहेगा, जिसमें नुक्कड़ नाटक की टीम चलेगी। वाहन पर खादी ग्रामोद्योग के लिए भी एक स्टॉल होगा। दूसरे रथ में महात्मा गाँधी के विचारों से प्रेरित फिल्में और मुख्यमंत्री का संदेश प्रसारित किया जाएगा। तीसरे रथ में गाँधी जी पर केन्द्रित एलईडी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस रथ से प्रत्येक जिले में रविवार के दिन महात्मा गाँधी पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 

No comments:

Post a Comment