AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 3 October 2019

खरीफ फसलों के लिए ई उपार्जन पोर्टल पर किसान, 23 अक्टूबर तक करायें पंजीयन

खरीफ फसलों के लिए ई उपार्जन पोर्टल पर किसान, 23 अक्टूबर तक करायें पंजीयन

खण्डवा 3 अक्टूबर, 2019 - जिले में खरीफ फसलों के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर 3 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक मक्का, सोयाबीन, मूंग, उड़द, अरहर, मूंगफली, तिल एवं कपास फसलों के लिए पंजीयन अपनी नजदीकी सोयायटी के पंजीयन केन्द्रों में करवा सकते है। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि किसान भाई पंजीयन के समय अपने मोबाइल नम्बर के साथ साथ आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा समग्र आई.डी. की छायाप्रति न होने की दशा में पेन कार्ड की छायाप्रति लेकर आये। इसके अलावा वनाधिकार पट्टाधारी के पट्टे की प्रति, किसान पंजीयन पर्ची का हस्ताक्षरित प्रिन्ट आउट तथा सिकमीदार किसानों की सिकमी अनुबंध की प्रति भी अपने साथ लेकर उपस्थित होवे। 

No comments:

Post a Comment