AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 6 October 2019

कॉमन रिव्यू दल 16 से 23 अक्टूबर तक करेगा जिले का दौरा

कॉमन रिव्यू दल 16 से 23 अक्टूबर तक करेगा जिले का दौरा
भारत सरकार के अधिकारी करेंगे स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा 

खण्डवा 6 अक्टूबर, 2019 - भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी 16 से 23 अक्टूबर तक प्रदेश के खण्डवा एवं छिदवाड़ा जिलों का भ्रमण कर स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करेंगे। मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सुश्री छवि भारद्वाज ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सिविल सर्जन को निरीक्षण से पूर्व आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि भारत सरकार के 13वें कॉमन रिव्यू मिशन दल के भ्रमण को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। जारी आदेश अनुसार जिला अस्पताल खण्डवा में आवश्यक तैयारियों के लिए डॉ. शक्तिसिंह राठौर, अनुरूद्ध कौशल, अनिता शुक्ला, रश्मि कौशल तथा स्टॉफ नर्स पुष्पा लिलहारे को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इसी तरह पंधाना विकासखण्ड के लिए विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग सोनी, डीपीएम डॉ. शिवराज सिंह चौहान के दल को दायित्व सौंपा गया है। जबकि छैगांवमाखन में बीएमओ डॉ. अनिल तंतवार , खालवा में बीएमओ डॉ. शैलेन्द्र कटारिया व श्री योगेश शर्मा, मोहन मालवीय, हरसूद में डॉ. महेश जैन बीएमओ, डॉ. मनीषा जुनेजा जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ. गिरधारी राठौर को, किल्लौद के लिए बीएमओ डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा  व डॉ. मनीषा जुनेजा, मूंदी में डॉ. रामकृष्ण इंगला व डॉ. एन के सेठिया जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ. श्याम जाटव सलाहकार को , जावर में बीएमओ डॉ. अनिल तंतवार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया व उनके दल को कॉमन रिव्यू मिशन दल के भ्रमण से पूर्व आवश्यक तैयारियों का दायित्व सौंपा गया है। 

No comments:

Post a Comment