AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 2 October 2019

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर फिट इंडिया कार्यक्रम सम्पन्न

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर फिट इंडिया कार्यक्रम सम्पन्न

खण्डवा 2 अक्टूबर, 2019 -  भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में  खंडवा शहर मैं अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया है, इनमें से भारतीय खेल प्राधिकरण खंडवा  द्वारा 2 किलोमीटर ब्लॉगिंग रन भव्य रुप से  आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले की 25 संस्थाओं से 630  प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुरुआत में भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षक सोमेश्वर राव ने बताया कि उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने एक साथ एक्सरसाइज एवं  पतंजलि योगा समिति के सहयोग से किया। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों ने निर्धारित मार्गों पर   प्लास्टिक पॉलीथिन और अन्य कचरा  उठाया। इस प्रकार 24 दलों ने 24 मार्गों को प्लास्टिक एवं पॉलिथीन मुक्त कराया। जिन संगठनों का इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा, उनमें जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ,जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन , जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन, महाराणा प्रताप क्रिकेट एकेडमी,जीडीसी कॉलेज की छात्रा, आदिम जाति  शासकीय कन्या छात्रावास ,श्री नीलकंठेश्वर महाविद्यालय के खिलाड़ी एवं एनसीसी छात्र, निमाड़ टेनिस अकैडमी खिलाड़ी वात्सल्य  विहार यूथ ग्रुप,पूजा फैशन महिला समिति, यादव कराटे क्लब, जिला कुश्ती संघ के खिलाड़ी ,निमाड़  क्षत्राणी महिला समिति, के साथ-साथ सामाजिक संगठन रोटरी क्लब लायंस क्लब  आदर्श एकता महिला ग्रुप, सक्षम इंग्लिश ग्रुप, इनरव्हील सूरजकुंड हाई स्कूल, विश्वास ग्रुप शामिल है। कार्यक्रम के अंत में शरीर को स्वस्थ और शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया गया।

No comments:

Post a Comment