सर्वोदय कॉलोनी, पुलिस लाइन क्षेत्र में 10 को विद्युत प्रदाय बाधित होगा
खण्डवा 7 अक्टूबर, 2019 - पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सहायक अभियंता विद्युत संधारण ने बताया कि विद्युत लाइनों में पोस्ट मानसून मेंटनेंस के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय कुछ समय के लिए बाधित होता है। इसी क्रम में खण्डवा शहर के सर्वोदय कॉलोनी, कंचन नगर, अवस्थी चौराहा, पुलिस लाइन, गणेश तलाई, बार्को सिटी, सिद्धिपुरम, विरेन्द्र विहार, शासकीय दूध डेयरी, जेल रोड, चम्पा तालाब, सेंट जोसेफ स्कूल, मिशन कम्पाउण्ड, रविन्द्र नगर, शंकर नगर, खेड़ापति हनुमान मंदिर क्षेत्र में पोस्ट मानसून मेंटनेंस के कारण 10 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित होगा।
No comments:
Post a Comment