AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 8 September 2018

नेषनल लोक अदालत में 1417 प्रकरणों का हुआ निराकरण

नेषनल लोक अदालत में 1417 प्रकरणों का हुआ निराकरण


खण्डवा 8 सितम्बर, 2018 - म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार शनिवार को जिला न्यायालय खण्डवा सहित न्यायालय हरसूद एवं पुनासा में जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री संजय शुक्ला साहब के मार्गदर्षन में नेषनल लोक अदालत सम्पन्न हुई। जिला न्यायालय खण्डवा में प्रातः 10ः30 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खंडवा में श्री संजय शुक्ला के करकमलों से दीप प्रज्जवलन कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री बी.एल.प्रजापति, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री मोहन गंगराड़े, विषेष न्यायाधीष श्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीष श्रीमती दीपाली शर्मा, चतुर्थ अपर जिला सत्र न्यायाधीष श्री विवेक शर्मा, द्वितीय अपर जिला सत्र न्यायाधीष श्री तपेष कुमार दुबे, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री के. पी. मरकाम, जिला रजिस्ट्रार श्री सुषील कुमार जोषी, श्री कपिल वर्मा, श्री विष्वदीपक तिवारी, श्री प्रेमपाल सिंह ठाकुर, श्रम न्यायाधीष श्री सूर्यप्रकाष शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री पूर्णिमा कोठे, उपसंचालक श्री एम.एल.सोलंकी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्दे्रष मण्डलोई, एलडीएम श्री बी.के.सिन्हा, विद्युत कंपनी के अधिकारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ.जगदीश चैरे, न्यायालयीन कर्मचारीवृंद, पैरालीगल वालंटियर्स एवं पक्षकारों की उपस्थिति की उपस्थिति रहीं।शुभारंभ के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री संजय शुक्ला साहब ने कहा कि ‘‘लोक अदालत ऐसा सषक्त माध्यम है, जिससे आपसी कटुता और बुराई समाप्त हो जाती है, लोक अदालत में जहाॅ दोनों पक्षों की जीत होती है और दोनों में से कोई नहीं हारता है।’’न्यायालय परिसर में दिनभर चली लोक अदालत में विद्युत विभाग, बैंक, नगर निगम की स्टाॅलों पर पक्षकारों की राजीनामा के लिए चर्चा करने के लिए भीड़ जुटी रहीं। प्रधान न्यायाधीष श्रीमती अनुराधा शुक्ला के कुटुम्ब न्यायालय में कई विवाहित जोड़ों में चले आ रहें पुराने विवादों में सुलह-समझौता होकर बेहद खुषनुमा माहौल में दम्पत्तियों ने विवादों को हमेषा के लिए समाप्त किया गया। 
शनिवार को आयोजित लोक अदालत में जिला न्यायालय परिसर मंे लोक अदालत के माध्यम से अपना-अपना मामला निराकरण कराने हेतु पक्षकारों की भीड़ जुटी रही। जिला एवं सत्र जिला न्यायाधीश श्री संजय शुक्ला एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री बी.एल.प्रजापति ने बैंक, नगर निगम एवं विद्युत मण्डल की स्टाॅलों पर जाकर पक्षकारों को मार्गदर्शन प्रदान किया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को पात्र पक्षकारों को राहत पहॅुचाने हेतु छूट दिलाये जाने का निर्देष दिया गया। जिला मुख्यालय खण्डवा सहित तहसील न्यायालयों हरसूद एवं पुनासा में भी शनिवार को नेषनल लोक अदालत का सफलतम आयोजन हुआ।
नेशनल लोक अदालत में निराकृत कुछ मुख्य मामलें
कुटुम्ब न्यायालय में कुल 35 वैवाहिक मामलों में समझौता के आधार पर निराकरण हुआ, जिसमें खास बात यह रही कि कई सालों के अलग-अलग रह रहे, दम्पत्तियों की सुलह-समझौते के आधार पर सहमति बनने पर न्यायालय परिसर से ही पुष्पमाला पहनाकर कर रवाना किया गया और न्यायिक अधिकारियों द्वारा उनके सुखमय जीवन की कामना की गयी।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई ने जानकारी दी कि शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल 15 न्यायिक खण्डपीठों द्वारा न्यायालयों में लंबित 351प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निराकरण हुआ तथा 573 प्रीलिटिगेषन प्रकरणों का निराकरण हुआ हैं। प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में बैंकों के 112 प्रकरणों में रूकी हुयी वसूली के रूप में 1697850 रू. वसूली हुयी। इसी प्रकार से मोटर दुर्घटना दावा के 15 क्लेम प्रकरणों का निराकरण होकर 4037000 रूपये के अवाॅर्ड पारित हुये। विद्युत विभाग के न्यायालय में लंबित 216 एवं 220 प्रीलिटिगेशन  प्रकरणों में राजीनामा होकर 4705822 रूपये के सेटलमेंट हुआ। इसी प्रकार जलकर के 505 मामले निराकृत होकर 1301970 रू. की राशि वसूली हुयीं। इस प्रकार नेशनल लोक अदालत में कुल 1417 प्रकरणों का निराकरण होकर समझौता राशि 1,83,62,827 रू. रहीं है। नेशनल लोक अदालत में कुल 1647 लोग लाभान्वित हुयें।

No comments:

Post a Comment