AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 8 September 2018

सोयाबीन कृषकों के लिए उपयोगी सलाह

सोयाबीन कृषकों के लिए उपयोगी सलाह

खण्डवा 8 सितम्बर, 2018 - सोयाबीन की फसल पर एन्थ्रेकनोज एवं पाॅड ब्लाइट के नियंत्रण हेतु थायोफिनाइट मिथाइल 1 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर अथवा टेबूकोनाझोल 625 मि.ली. प्रति हेक्टेयर अथवा टेबूकोनाझोल$सल्फर 1 ली प्रति हेक्टेयर अथवा हेक्झाकोनाझोल 500 मि.ली. प्रति हेक्टेयर अथवा पायरोक्लोस्ट्रोबिन 500 ग्रा. प्रति हेक्टेयर को 500 लीटर पानी में मिलाकर छिडकाव करें। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि सोयाबीन की फसल पर लाल मकडी के नियंत्रण हेतु इथियाॅन 1.5 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से 500 लीटर पानी के साथ छिड़काव करें। सोयाबीन की फसल पर चने की इल्ली सेमीलूपर तम्बाखू की इल्ली एवं सफेद मक्खी के नियंत्रण हेतु पूर्व मिश्रित कीटनाषक थायोमिथाॅक्सम$ लेम्बडा सायहेलोथ्रीन 125 मि.ली./हे. अथवा बीटासायफ्लूथ्रिन $ इमिडाक्लोप्रिड 330 मि.ली. प्रति हेक्टेयर अथवा इन्डोक्साकार्ब 330 मि.ली. प्रति हेक्टेयर अथवा क्विनालफाॅस 1.5 लीटर प्रति हेक्टेयर अथवा फ्लूबेंडियामाईड 150 मि.ली. प्रति हेक्टेयर अथवा स्पाइनेटोरम 450 मि.ली. प्रति हेक्टेयर 500 लीटर पानी के साथ छिड़काव करें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर गडल बीटल का प्रकोप शुरू हो गया वहां पर थाईक्लोप्रिड 21.7 एस.सी. 650 मि.ली. प्रति हेक्टेयर अथवा ट्राईजोफास 40 ई.सी. 800 मि.ली. प्रति हेक्टयर की दर से छिड़काव करें। 
उप संचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि फसल की सतत निगरानी करते हुये तम्बाखू की इल्ली अथवा बिहार की रोंयेदार इल्ली के समूह द्वारा ग्रसित पत्तियों व पौधों को पहचान कर नष्ट करें। पीला मोजेक बीमारी को फैलाने वाली सफेद मक्खी के प्रबंधन के लिये खेत में यलो स्टीकी ट्रेप का प्रयोग करें, जिससे मक्खी के वयस्क नष्ट किये जा सकें। पीला मोजेक रोग से ग्रसित पौधों को खेत से निकाल कर नष्ट कर दें। इससे रोग को फैलाने से रोकने में सहायता होगी। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में अधिक वर्षा हो रही है वहां पर सोयाबीन के खेत में जल भराव न होने दें। जिन स्थानों पर पिछले कई दिनों से वर्षा नही हुई है एवं तापमान थोडा अधिक हो गया है, वहां चारकोल राॅट नामक रोग का प्रकोप होने की आषंका है, ऐसी स्थिति में फसल को सिंचाई देकर इसके प्रकोप को कम किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment