निर्वाचन प्रषिक्षण से अनुपस्थित 11 अधिकारी कर्मचारियों का 1 दिन का कटेगा वेतन
खण्डवा 9 सितम्बर, 2018 - जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए अधिकारी कर्मचारियों का प्रषिक्षण सभी विधानसभा क्षेत्रों में जारी है। इस प्रषिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले कुल 11 अधिकारी कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने दिए है। प्रषिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले जिन अधिकारी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देष दिए गए है उनमें जनपद किल्लौद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि मुवेल, डाॅ. सुनिल रोगड़े, डाॅ. गगन दिलावरे, सुरेष लोधवाल वार्ड बाय, श्री सचिन माहेष्वरी, श्री सुनील शर्मा वार्ड बाय, पंजाब राव वायरमेन, श्री राजेष एनव्हीडीए, श्री स्वतंत्र शर्मा सहा.ग्रेड-2 बलडी, दरियावसिंह धंगया व जगबहादुर सिंह राजपूत प्रषिक्षण अधिकारी आईटीआई नर्मदानगर शामिल है।
No comments:
Post a Comment