विधानसभा निर्वाचन के लिए वीडियो अवलोकन टीम गठित
खण्डवा 9 सितम्बर, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 में निर्वाचन व्यय की माॅनिटरिंग के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रवार वीडियो अवलोकन दलों का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि वीडियो अवलोकन दल आर्दष आचरण संहिता के प्रावधानों के अधीन निर्वाचन क्षेत्रों में संवेदनषील घटनाओं, सार्वजनिक रैलियों एवं प्रचार-प्रसार के आयोजनों का वीडियो निगरानी टीम द्वारा की गई रिकार्डिंग का प्रतिदिन अवलोकन करेंगे एवं आदर्ष आचरण संहिता से संबंधित रिपोर्ट के अवलोकन को साधारण प्रेक्षक या रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। यह वीडियो अवलोकन टीम व्यय अनुवीक्षण सेल के घटक होंगे जो कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले एवं उनके क्षेत्र में नियुक्त प्रेक्षक के मार्गदर्षन में उनके द्वारा दिये गये निर्देषों का पालन करते हुए अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करेंगे।
जारी आदेष में मांधाता क्षेत्र के लिए उपयंत्री पुनासा श्री श्रीराम राठौर, सहायक ग्रेड-2 श्री उमाषंकर मसानिया, सहा. ग्रेड-3 श्री दिलीप कुमार शर्मा को शामिल किया गया है। इसी प्रकार हरसूद क्षेत्र के लिए सीईओ जनपद पंचायत हरसूद के उपंयत्री श्री लोकेन्द्र पटेल, षिक्षा विभाग हरसूद के सहा. गे्रड-2 श्री मोहनलाल हीरे एवं सहा. ग्रेड-3 श्री मुकेष सयदे को शामिल किया गया है। इसी तरह खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए लोक निर्माण विभाग खण्डवा के उपयंत्री श्री राजेष लाड, षिक्षा विभाग के सहा. ग्रेड-2 श्री जितेन्द्र कुषवाह व डाईट के सहा. ग्रेड-3 श्री अलोक कुमार खेडे़कर को शामिल किया गया है। इसी प्रकार पंधाना क्षेत्र के लिए लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री श्री षिवषंकर अरझरे , सीईओ जनपद पंचायत पंधाना के सहा. ग्रेड-2 श्री प्रमोद रायकवार व ग्रामीण यांत्रिक सेवा के सहा. ग्रेड-3 श्री कृष्णकांत वर्मा को शामिल किया गया है।
No comments:
Post a Comment