AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 9 May 2018

पुनासा में स्वरोजगार सम्मेलन आज

पुनासा में स्वरोजगार सम्मेलन आज

खण्डवा 8 मई, 2018 - शासन के निर्देषानुसार जिले के सभी विकासखण्डों में स्वरोजगार सम्मेलन आयोजित किए जा रहे है। इन सम्मेलनों में स्वरोजगार से जुड़े सभी विभागांे के अधिकारियों द्वारा हितग्राहियों को अपने विभाग की स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जाती है। इसीक्रम में 9 मई को पुनासा विकासखण्ड मुख्यालय पर स्वरोजगार सम्मेलन आयोजित किया गया है। यह सम्मेलन प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा।  महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री हाषमी ने कि खालवा में इसी तरह का सम्मेलन 16 मई को, हरसूद में 23 मई को, किल्लौद में 30 मई को, खण्डवा विकासखण्ड में 6 जून तथा छैगंावमाखन विकासखण्ड में 13 जून को आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पंधाना को गत 2 मई को इस तरह का सम्मेलन आयोजित किया जा चुका है। स्वरोजगार सम्मेलन में हितग्राहियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, कृषक उद्यमी योजना के संबंध में जानकारी दी जायेगी तथा आवेदन करने की प्रक्रिया व संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों के बारे में भी बताया जायेगा। यह सम्मेलन जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित किए जा रहे है। बेरोजगार युवा से अपील की गई है कि वे अवसर का लाभ उठायंे।   

No comments:

Post a Comment