बेरोजगार युवा स्वरोजगार के लिए, ऋण व प्रषिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बने - सांसद श्री चौहान
आजीविका दिवस व जिला स्तरीय कौषल विकास मेला सम्पन्न
खण्डवा 5 मई, 2018 - स्थानीय गौरीकंुज सभागृह में शनिवार को आजीविका दिवस एवं जिला स्तरीय कौषल विकास मेला सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने प्रत्येक जिले में ग्रामीण बेरोजगारों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आवष्यक प्रषिक्षण दिलाने तथा प्रषिक्षित ग्रामीणों को व्यवसाय स्थापित करने के लिए बैंक से ऋण दिलाकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देष्य से ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान ‘‘आर-सेटी‘‘ स्थापित किए। इन केन्द्रों में एक सप्ताह से लेकर एक माह तक के प्रषिक्षण दिए जाते है। उन्होंने बेरोजगार ग्रामीण युवाओं से अपील की कि वे इस केन्द्र में प्रषिक्षण लेकर स्वयं का व्यवसाय स्थापित करें। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, जनपद अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला पटेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि , बैंकर्स व अधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम में आर-सेटी से प्रषिक्षित श्री धर्मेन्द्र राजपूत, शुभम पटेल, विनोद रावत, जीगर पाथोले, संजू सिरसाटे सहित अनेको युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान सिवनी जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का एलईडी टीवी पर सीधा प्रसारण भी उपस्थित नागरिकों ने देखा व सुना।
सांसद श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि केवल सरकारी नौकरी या खेती के भरोसे जीविकोपार्जन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा उन्हें स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने में मदद करने हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित अनेको योजनाओं के माध्यम से ऋण व अनुदान दिलाया जा रहा है। साथ ही आरसेटी जैसे केन्द्रों में बेरोजगार युवाओं को प्रषिक्षण दिलाकर व्यवसाय स्थापित करने के लिए उन्हें मार्गदर्षन भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्षो में आरसेटी में 4700 बेरोजगार प्रषिक्षण ले चुके है, जिनमें से लगभग 2700 स्वयं का व्यवसाय भी स्थापित कर चुके है, इनमें से 1000 से अधिक को बैंक से व्यवसाय स्थापित करने हेतु ऋण भी मिला है। सांसद श्री चौहान ने कहा कि आज आवष्यकता इस बात की है कि युवाओं में रोजगार के लिए काम करने की ललक व लगन होनी चाहिए, उनकी बाकी चिंता प्रदेष व केन्द्र सरकार कर रही है।
सांसद श्री चौहान ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि होषंगाबाद जिले के केसला विकासखण्ड के कीरतपुर गांव में महिला स्वसहायता समूह द्वारा स्थापित मुर्गी पालन केन्द्र का वार्षिक टर्न ओवर 200 करोड़ रूपये से अधिक है। यह इस बात को सिद्ध करता है कि महिलाएं चाहे तो व्यवसाय को अच्छी तरह स्थापित कर सकती है। विधायक श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेष सरकार गरीबों को सभी तरह से मदद कर रही है। गरीबों की बेटियों के विवाह, उनके परिवार के सदस्यों के निःषुल्क उपचार, बच्चों की निःषुल्क पढ़ाई आदि के लिए सरकार ने अनेको योजनाएं बनाई है, जिनकी मदद से गरीबों की लाखों बेटियों के हाथ पीले हुए है तथा गरीबों के अनेको बच्चे सरकारी खर्चे पर विदेषों में अध्ययन कर रहे है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. मिश्र ने इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को सरल व सहज भाषा मंे प्रष्नोत्तर के माध्यम से ग्रामीण स्वरोजगार योजनाओं के बारे में बताया तथा ग्रामीणों से अपील की कि वे आरसेटी में अपना पंजीयन करायें तथा मनपसंद व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रषिक्षण पाए। उन्हांेने बताया कि प्रषिक्षण के दौरान प्रषिक्षाणार्थीयों के रहने व खाने पीने की निःषुल्क व्यवस्था आरसेटी केन्द्र में है। साथ ही प्रषिक्षण के लिए आवष्यक कच्ची सामग्री भी प्रषिक्षणार्थियों को निःषुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
No comments:
Post a Comment